शाहनगर थाना अन्तर्गत पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे चौपरा गाँव के समीप मुख्य मार्ग मे दस चक्का ट्रक का अगला टायर फूट जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक क्रमांक MP 20 HB 4320 जो ऊमरिया से चावल लोड़ कर छतरपुर जा रहा था।हालांकि इसमें किसी की तरह का जान माल का नुकसान नही हुआ है ट्रक ड्राइवर क्लीनियर को अंशिक चोट पहुंची धटना आज दिनांक 3/5/2020 को पांच बजे की बताई जा रही इस धटना को किसी राहगीर ने शाहनगर पुलिस को सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी ए पी सिह बधेल यस आई ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आपने पुलिस अधिकारी प्रज्ञा परौहा यस आई को मौका स्थल पहुचाया









































