शाहनगर पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा,हत्या के छ: आरोपी गिरफ्तार,संवाद न्यूज के लिए शाहनगर से पं.संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
297

जमीन संबंधी विवाद होने के कारण रंजिश के चलते अपराधियों के द्वारा सो रहे किसान जहर प्रजापति की कुल्हाडी मार कर हत्या कर दी गई थी

शाहनगर पुलिस अधिकारी ए पी सिह बधेल यस आई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि दिनांक 24:11 2019 को फरियादी हरि सिंह यादव पिता भगवानदास यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ताला थाना शाहनगर द्वारा रिपोर्ट की गई की थी की ग्राम ताला का जाहर प्रजापति पिता किशोरी प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी ताला जो अधिया में खेत लेकर खेती का कार्य कर रहा था दिनांक 23:11 2019 की रात वह ग्राम ताला के बरमदाना खेत में झोपड़ी बनाकर खेत मे रखवाली करते हुये सोया हुआ था तब रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जाहर के सिर पर तथा दाहिने कान में कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी दूसरे दिन प्रात 7:00 बजे घटनास्थल पर तीरथ प्रजापति को खड़े देखा था जो गुपचुप नदी की ओर चला गया था रिपोर्ट पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/19 धारा 302 भादंवि का अपराध थाना शाहनगर में पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त अंधी हत्या का खुलासा करने एवं अज्ञात अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने हेतु एक टीम गठित की गई थी जो बलराम सिह परिहार पुलिस एसडीओपी पवई के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक ए पी सिंह बघेल थाना शाहनगर द्वारा की गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्री निमिष अग्रवाल वर्तमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के कुशल निर्देशन में बी के सिह राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना व श्री बीएस परिहार एसडीओपी पवई के कुशल मार्गदर्शन में इस गंभीर एवं अंधी हत्या के अपराधियों का पता लगाया जा कर दिनांक 27/ 12/ 2019 को प्रकरण के आरोपी मुख्य आरोपी तीरथ प्रजापति पिता धनवा प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ताला , के साथ भागीरथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी ताला , जगन्नाथ पिता घनुआ प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी ताला , भगवत पिता फेरन प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ताला , सियाशरण पिता भगवत प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी ताला तथा जीता प्रसाद पिता भगवत प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी ताला को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी जप्त की गई अपराधियों का मृतक प्रजापति व उसके परिवार से पुराना जमीनी संबंधी विवाद होने के कारण रंजिश चल रही थी जो पुरानी रंजिश के कारण अपराधियों द्वारा मृतक जाहर प्रजापति को कुल्हाड़ी से सिर में मारकर हत्या की गई अपराधियों द्वारा घटना के पूर्व अपराधिक षड़यंत्र किया जाकर रात के समय घटना को अंजाम दिया गया अतः प्रकरण में धारा 201 , 120 बी , 34 भारतीय दंड विधान के तहत धारा बढ़ाई गई है गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय पवई में पेश किया जा रहा है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक ए पी सिंह बघेल सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक ए यस आई प्रधान आरक्षक राघवेंद्र प्रधान प्रधान आरक्षक किशुन लाल प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद प्रजापति प्रधान आरक्षक आरक्षक सुरेश यादव रंजीत सिंह रणधीर दांगी विष्णु धुर्वे अनिल सिह बघेल गजेन्द उरमलिया एवं चालक सुरेन्द दहायत की महत्वपूर्ण भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here