शिक्षक का शव मिलने से क्षेत्र मे सन्नाटा, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका, सलेहा से आर०पी०बर्मन की रिपोर्ट

0
805

शिक्षक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी जताई जा रही हत्या की आशंका

पन्ना जिले के सलेहा थाना एवं जसो थाना के बीच मोटे हार लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर करीब 4 दिन पुराना शव पड़े होने की जानकारी सलेहा थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार को मिली जिस पर वे अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर काफी पुरानी सड़ी गली लाश पड़ी थी जिसकी जानकारी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मृतक की शिनाख्त लगभग शाम 5:00 बजे अमृतलाल कोल निवासी ग्राम अकोरी थाना व तहसील जबा जिला रीबा के रूप में उसकी पत्नी शांति बाई द्वारा की गई मृतक की पत्नी का आरोप है की मेरे पति की आत्महत्या नहीं हत्या की गई है सल्फास की खाली डिब्बी व शराब का खाली क्वार्टर वहां डालकर हत्यारों द्वारा यह साजिश रची गई है क्योंकि मेरा पति सीधे-साधे मिजाज का व्यक्ति था इसी के चलते यह साजिश रचते हुए एक दद्दू नाम के पंडित को आरोपी ठहराया गया क्योंकि यह व्यक्ति हर वक्त वाद विवाद करता रहता था इससे सिद्ध होता है की हत्या की गई है जिससे पुलिस प्रशासन को चाहिए जल्द से जल्द कातिलों का पता लगाकर जेल भेजा जाए मालूम हो कि मृतक अमृतलाल शिक्षक विगत दिनों ड्यूटी जॉइनिंग के समय से आज दिनांक तक ग्राम रीछुल में ही शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और वही किराए के मकान में निवास रत थे घटना को गंभीरता से लेते हुए थानापृभारी द्वारा मौके का गहन निरीक्षण करते हुए छतरपुर से एफएसएल के डॉक्टर एवं नायब तहसीलदार गुनौर डॉग स्कवाड पन्ना एसडीओपी गुनौर पटवारी सन्जै शुक्ला थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार जांच में लिया व सबका पीएम पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम करते हुए मर्ग क्रमांक 29 अबला 19 धारा 174 किया गया पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल करने में तेजी से जुट गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here