संगिनी महिला समिति ने जरूरतमंद बच्चों को दिए 45 जोड़ी बर्तन,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

संगिनी महिला समिति ने जरूरतमंद बच्चों को दिए 45 जोड़ी बर्तन,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट मध्याहन भोजन के समुचित सेवन में सहयोग के लिए दिए थाली एवं गिलास नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दुधीचुआ क्षेत्र की संगिनी महिला समिति ने बाल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की बेहतरी की दिशा में कदम उठाते हुए वार्ड संख्या 13 के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बैगा बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को बर्तन दिए हैं। संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार की अगुवाई में समिति की सदस्याओं ने बच्चों को उन्हें स्कूल में मिलने वाले मध्याहन भोजन (मिड डे मील) के समुचित सेवन में सहयोग देने के उद्देश्य से 45 जोड़ी थाली एवं गिलास दिए हैं। संगिनी महिला समिति के इस प्रयास से विद्यालय के बच्चों को भोजन के सेवन में प्रयोग के लिए सही बर्तन मिलेंगे। साथ ही, अलग-अलग बर्तन का प्रयोग करने से उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। सके। सभी बच्चों के अच्छे पोषण के लिए उन्हें संगिनी महिला समिति की ओर से दूध के पैकेट एवं केले भी दिए गए, जिन्हें पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बर्तन वितरण में संगिनी महिला समिति की श्रीमती बूबू सरकार, श्रीमती प्रीति चोपड़ा, श्रीमती तरन्नुम खान, श्रीमती छंदा लाहा, श्रीमती रश्मि रंजन, श्रीमती मंजु सिंह एवं श्रीमती रितु वर्मा ने सहयोग किया।

0
401
गोबिन्द राज, ब्यूरो सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here