हनुमना-रीवा- हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगंज चौराहे के पास गिट्टी लोड करने जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से पहिए के नीचे कुचलकर मामा के घर आई 12 वर्षीय बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि आज 10 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन 12:30 बजे हनुमना से पिपराही घाटी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 63/ t 37 22 के पहिए के नीचे कुचलकर 12 वर्षीय आंचल यादव पिता सुदामा यादव निवासी ग्राम भंमरा थाना शाहपुर जो अपने मामा के घर आई हुई थी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही हनुमना थाना प्रभारी गौरवनेमा के कुशल निर्देशन में ए एस आई संतोष सिंह चौहान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा कराकर कर जहां पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेजा वही ट्रक को जब्ती बनाकर हनुमना थाने ले गए। इधर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया जिसका अंतिम संस्कार ग्राम भमरा थाना शाहपुर में किया जाएगा



