सिंगरौली – एनसीएल के सिंगरौली स्टेडियम में 15.15 ओवर के आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में कांटे के मुकाबले में दैनिक भास्कर इलेवन की टीम ने प्रेस क्लब मोरवा को 36 रनों से शिकस्त देकर विजेता का खिताब जीत लिया है। इस प्रतियोगिता के मैन आफ द मैच के रुप में जीतू को नवाजा गया। भास्कर इलेवन की टीम ने 7 विकेट पर 126 रन बनाकर प्रेस क्लब मोरवा को टारगेट दिया। मोरवा की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 90 रन पर ही सिमट गयी। इस तरह से भास्कर इलेवन की टीम ने 36 रन से प्रेस क्लब मोरवा की टीम को पराजित कर विजयी घोषित हुआ । प्रेस क्लब मोरवा के कप्तान गणेश सिंह विशाल ने टॉस जीतकर दैनिक भास्कर टीम के कप्तान गोपाल अवस्थी को बैटिंग करने का मौका देकर अपनी टीम को फील्डिंग करने को तैयार किया । प्रेस क्लब मोरवा टीम की ओर से पहला कैच हरमीत सिंह ने लिया जबकि गोविंद राज ने बोल्ड करके खिलाड़ियों को आउट किया। दैनिक भास्कर इलेवन की टीम से पवन ने 41 रन राधारमण 9 रन जीतू 24 रन बनाकर कैच आउट हो गएए बाबी 12 रनए राधारमण 9 रन एवं टीम के कप्तान गोपाल अवस्थी 4 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। जबकि अमित द्विवेदी 3 रन बनाकर रन आउट हो गए एवं सुरेश मात्र एक रन ही बना पाये। प्रेस क्लब मोरवा की ओर से रवीश 35 रनए जयंतो बर्मन 18 रनए लाला 9 रनए विनोद सिंह कुरुवंशी 7 रनए कुलदीप सिंह शन्नी 5 रनए दिनेश महतो 2 रन तथा वीरेंद्र पांडे एवं धीरज सिंह बघेल मात्र 1 रन में ही सिमट गये। भास्कर टीम से एपी लखेरा एवं विमल श्रीवास्तव ने अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया।


			



































