सरकारी जमीन पर सरहंगो का अबैध कब्जा, मामला सीधी जिले का, प्रशासन मौन,संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
177

सरकारी भूमि का खरीद फरोख्त कर अवैध अतिक्रमण,सरहंगो ने किया अवैध कब्जा

गिजवार – तहसील मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत गिजवार में सरकारी भूमि को खरीद फरोख्त कर सरहंगो ने किया अवैध अतिक्रमण

यह मामला सीधी जिले के मझौली तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गिजवार का है जहां आज केन्द्र सरकार राज्य सरकार सरकारी भूमि को बचाने में अतिक्रमण हटाने में लगी हुई है वही एक ओर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा अतिक्रमण किया जा रहा है और शासन प्रशासन मौन है। ग्राम पंचायत गिजवार में आराजी क्रमांक 158/2 जो की सामुदायिक भवन गिजवार प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला गिजवार आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 01 गिजवार के सामने की भूमि है जो कि लगभग 50 ढिसमिल होगी जो कि वर्षो से किसी सरकारी भवन निर्माण के लिए पडी थी लेकिन सरहंग राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा गोवेन्द्र प्रसाद कुशवाहा पिता बंशबहादुर कुशवाहा ने जबरदस्ती सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और चारो तरफ से बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया है और उसी में बाथरूम बना दिया गया है। बाउंड्रीवाल का निर्माण इस तरह किया गया है कि ग्राम पंचायत गिजवार की पी सी सी सडक में भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इसमें मामला सरकारी भूमि खरीद फरोख्त का भी है इससे पहले इसी जमीन पर अमीरदास साकेत पिता रामाधार साकेत ने अवैध अतिक्रमण किया था जो की लाखों रुपये लेकर बिना किसी रिकॉर्ड दस्तावेज के सरहंगो के हाथों बेच दिया है और अब राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा और गोवेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने जबरदस्ती अवैध अतिक्रमण कर लिया है और अब उसी सरकारी जमीन पर पक्का मकान बनाने की योजना बना रहे हैं। इस मामले की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों को है लेकिन इस अतिक्रमण को हटाने में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस मामले को ग्रामीण के व्यक्तियों ने इस मामले को ग्रामीण के व्यक्तियों ने शासन प्रशासन से तत्काल जांच कार्यवाही कर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सरहंगो के पास सैकड़ों एकड पट्टे की भूमि है फिर भी मौके की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसमें आने वाले समय पर कोई बडे सरकारी भवन का निर्माण कर गांव का विकास किया जा सकता है। यह मामला एंटी करप्शन के अन्तर्गत आता है इसकी जांच बारीकी से अच्छी तरह से होनी चाहिए। और तुरंत अतिक्रमण हटाना चाहिए।
मीडिया के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री(भारत सरकार) श्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री (मध्यप्रदेश शासन ) राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार, माननीय पंचायत मंत्री मध्यप्रदेश सरकार, श्री मान् जिला कलेक्टर सीधी, श्री मान् अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) मझौली श्री मान् तहसीलदार महोदय मझौली, तहसीलदार मडवास। राजस्व निरीक्षक गिजवार का ध्यान इस ओर अकृष्ट कराना चाहता हू की मौके स्थल का निरीक्षण किया जाऐ और सरकारी भूमि से तत्काल सरहंगो का अवैध कब्जा हटवाने की कृपा की जाऐ। एंटी करप्शन भूमि अवैध अतिक्रमण के अन्तर्गत मुकदमा कायम करा कर दण्डात्मक कानूनी कार्रवाई की जाऐ ताकी भविष्य में ऐसा ना हो।

संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here