पटेरा – पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक दमोह को सौंपा ज्ञापन ग्राम पंचायत गाताकौड़िया जनपद पंचायत पटेरा के सरपंच राजेश पटैल द्वारा उसके विरूद्ध की गयी शिकायत के कारण आवेदक कृष्णकांत चनपुरिया के घर में घुसकर आवेदक सहित उसके परिवार के सदस्यो के साथ मारपीट करने के संबंध में । 1. यह कि आवेदकगण ग्राम गाताकौडिया के निवासी है व अनावेदक राजेश पटैल ग्राम के सरपंच है । 2. यह कि आवेदक कृष्णकांत के द्वारा ग्राम पंचायत भवन जो कि ग्राम के लिए स्वीकृत किया गया है अनावेदक अपने निजी लाभ के लिए उसे अपने निजी जमीन पर बना रहा है । जो कि ग्राम गाताकौड़िया से काफी दूर है तथा ग्राम वासियो के समस्त लोगो को असुविधा है तथा उक्त भवन वर्तमान पंचायत के पंचो की विना सहमति से निजी लाभ के लिए अनावेदक अवैध रूप से निर्माण कर रहा है । 3. यह कि उक्त निर्माण की शिकायत आवेदक कृष्णकांत के द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारियो को की जा रही थी तथा आवेदक के साथ समस्त ग्राम वासी दिनांक 07.07 . 2020 एवं 14.07.2020 को उक्त भवन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को शिकायत की गयी थी । यह कि उक्त शिकायत होने पर राजेश पटैल अपने साथ दिनांक 22.07.2020 को शाम 7:30 बजे अजय पटैल , विजय पटैल , गोविंद पटैल , कुंजन पटैल , केशु पटैल , कृपाल दाहिया अशोक दाहिया जुगल पटैल एवं प्रभु पटैल लगभग 25 व्यक्तियों के साथ अपनी सिफट चार पहिया वाहन व अन्य दो पहिया वाहन से आये और आवेदक कृष्णकांत चनपुरिया के घर में घुस कर आवेदक के पिता प्रकाश चनपुरिया को मॉ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे मना करने पर आवेदक के पिता के साथ राजेश पटैल के साथ आये लोगो के द्वारा लात घूसो से मारपीट करने लगे । तभी आवेदक कृष्णकांत दिनेश चनपुरिया अखिलेश चनपुरिया और गुड्डू चनपुरिया के द्वारा बीच बचाव करने पर अनावेदक राजेश पटैल अपने साथ लिये हुये बल्लम से आवेदक दिनेश चनपुरिया को मारा जो कि उसे दाहिने आँख के उपर लगा खून बहने लगा साथ आये अजय पटैल ने दिनेश को लाठी मारी बाये हाथ की कलाई में लगी तथा राजेश पटैल ने अपने बल्लम से कृष्णकांत को मारा जो कि बाये हाथ की कुहनी पर लगा हल्ला सुनकर गाँव के अन्य लोग आ गये तो अनावेदक राजेश पटैल पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते देते हुए वहां से चला गया


