सरस्वती मंदिर अजयगढ़ में गंदगी से जनता परेशान,अजयगढ़ से संवाद न्यूज के लिए जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
478

गन्दगी और अतिक्रमण से सराबोर विश्व प्रसिद्ध सरस्वती मन्दिर प्रसासन अनजान

अजयगढ़ बस स्टैंड के समीप
विश्व प्रसिद्ध माता सरस्वती जी का एक मात्र मंदिर उपेछा का शिकार है। भारत में मात्र दो ही मंदिर है माता सरस्वती जी के सरस्वती जी की मूर्ति अष्टधातु से निर्मित है आज से 200 वर्ष पुर्व महराज भोपाल सिंह जी ने बनवाया था। विशाल मंदिर के साथ विशाल प्रतिमा अष्टधातु की स्थापित कराई थी लेकिन आज मन्दिर परिसर में उचित देखरेख न होने के कारण और चारो तरफ अतिक्रमण ठेले वालो ने कर रखा है जिसमें प्रसासन की अनदेखी से हो रहा है।मन्दिर परिसर में गन्दगी यही लोग फैलाते है । चारों तरफ अतिक्रमण के चलते मंदिर में दर्सन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। माननीय एस डी एम साब से निवेदन है।की मन्दिर के आस पास जो भी अतिक्रमण है उसको हटवा कर मन्दिर की साफ सफाई रोज करवाई जाय।तो मन्दिर का अस्तित्व बरकरार रहेगा ।

अजयगढ़ से संवाद न्यूज के लिऐ जयराम पाठक की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here