सलेहा (गंज)विद्यालय मे प्रधानाध्यापक की मनमानी, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज के लिए सलेहा से आर०पी०बर्मन. की रिपोर्ट

0
270

शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था शिक्षकों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में

सलेहा न्यूज :-(आर०पी०बर्मन की रिपोर्ट)

जांच के डर से स्कूल के मैन गेट में प्रधानाध्यापक ने जड़ा ताला

सलेहा – ऐसा ही एक मामला सलेहा संकुल केंद्र के शासकीय माध्यमिक कन्या शाला जमरांय गंज का देखने में आया कि प्रधानाध्यापक विश्वनाथ वर्मा ने शाला की मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया है जिससे कुछ शिक्षकों से इस संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण ऐसा हो रहा है इसके कारण बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है छात्राओं को अगर बाथरूम के लिए जाना है तो दो क्लासों की छात्राओं के बीच से निकल कर जाना पड़ता है जिसके कारण छात्राओं के पठन-पाठन में काफी असुविधा होती है विद्यालय परिसर में गंदगी का लगा अंबार तालाब व खेतों में सोच के लिए जाने को मजबूर छात्राओं से पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो छात्राओं ने पूछने पर बताया की शौचालय में गंदगी होने व पानी की व्यवस्था ना होने के कारण हम लोगों को शौंच के लिए तालाब में मजबूरी बस जाना पड़ता है। जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान तालाब में गहराई होने के कारण किसी दुर्घटना का शिकार ना हो जाए छात्राएं इसलिए जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए समय रहते स्कूलों का निरीक्षण करा कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कराया जाये जिससे किसी बड़ी अनहोनी होने से बचाया जा सके वहीं पर देखा गया की कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे खाना खाने को मजबूर छात्राएं। छात्रा लक्ष्मी आशा पाल ने बताया पटेल सर ने उन्हें अंदर खाने से मना किया है शिक्षकों की मनमानी व दुर्व्यवहार के कारण अबोध बालिकाओं को दोपहर की कड़ी धूप में मजबूर होकर खाना पड़ रहा है मूवी देखने पर आया बोर्ड बना क्लास शिक्षक ऑफिस में बैठकर मार रहे गप्प कन्या शाला जमराय ग्राम गंज में शिक्षक नौनिहालौं बच्चौ के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं शिक्षा व्यवस्था चौपट है जिले के शिक्षा अधिकारी निष्क्रियता के चलते समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण ना होने के कारण जिले व सलेहा क्षेत्र की व्यवस्थाएं चरमराई हुई है व शिक्षक मनमानी पर उतारू है स्कूल बने राजनीति का अखाड़ा शिक्षण कार्य की जगह कर रहे राजनीत स्कूल टाइम में चाय पान के ठेलो सलेहा में में राजनीति करते देखे जा सकते हैं इसलिए ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों की जिले के मुखिया पन्ना कलेक्टर से मांग है जिले व सलेहा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में ध्यान दिया जाए शिक्षा व्यवस्था में सुधार करवाया जाए व समय-समय पर जिम्मेदार अधिकारियों के दौरे करा कर शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाई जाए सलेहा क्षेत्र की जनता ऐसी आशा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here