सलेहा न्यूज :- पुलिस थाना सलेहा में दिनांक 31 दिसंबर 2019 कुल फरियादी शीला प्रजापति पति रामकृपाल प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी जनपुरा थाना सलेहा ने रिपोर्ट किया था की सुबह करीब 10:00 बजे मैं अपने पति के साथ किओस्क बैंक सलेहा आवास का पैसा निकालने आ गई थी बैंक से पूरा पैसा ना मिलने के कारण मैं अपने पति के साथ अपने ससुराल के घर कटरा में रुक गई थी दिनांक 31 दिसंबर 2019 को बैंक से पैसा लेकर पति के साथ शाम करीब 3 बजे घर जन पूरा पहुंची तू मेरी लड़की घर में चारपाई में कंबल ओढ़े पड़ी थी मैंने लड़की से पूछा क्या हो गया है तब लड़की ने बताया कि मैं आज भैंसहाई हार लकड़ी लेने गई थी करीब 1बजे दोपहर चाचा उपेंद्र प्रजापति पिता राम सहाय प्रजापति निवासी जनपुरा थाना सलेहा का पीछे से आया हुआ मुझे पकड़कर अपनी बनियान से मेरे दोनों हाथ पीछे को बांध दिया था व मुझे जमीन में पटक कर मेरे साथ गलत काम किया है रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अपराध क्रमांक 344 / 19 धारा 376 , 342 , 506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीके सिंह , के मार्गदर्शन में एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार द्वारा टीम गठित कर विवेचना कार्यवाही की गई आरोपी की दस्तयाबी हेतु थानाप्रभारी द्वारा टीम गठित कर जगह-जगह पर मुखबिर तैनात किए गए थे जो आरोपी उपेंद्र प्रजापति पिता रामसहाय प्रजापति निवासी जनपुरा को दिनांक 02 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया व न्यायालय जेआर पर पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिंह परिहार , सुयश पाण्डेय , शिवमणि शुक्ला , बीके शुक्ला , रज्जन दुबे , रामरूप पाठक , कृष्णकुमार , सुशील कुमार , आनन्द बागरी , सेवकलाल प्रजापति , वीरनारायण सिंह , राजेन्द्र सिंह , मनोज त्रिपाठी , अमित बागरी , धरम सिंह , महेंद्र कुमार , नीतू द्विवेदी , रश्मि त्रिपाठी , चालक पहलवान विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा। टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...