सलेहा मे निकाला गया ताजिया, रात भर चले कार्यक्रम, सलेहा से संवाद न्यूज के लिए सुशील बर्मन की रिपोर्ट

0
313

बड़े धूमधाम से निकाला गया ताजिया इमाम चौक में रखी ताजिया रात भर चले अलाव के कार्यक्रम

पन्ना जिला की जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत भटिया जोकि मुसलमानों का ग्राम है बावजूद इसके मुस्लिम समाज के एवं हिंदू समाज के भाइयों ने भाईचारे एवं बड़े धूमधाम से ताजिया का जुलूस निकाला शहादत के पर्व मुहर्रम की नौवीं तारीख यानी सोमवार को ताजिया रखी गई और अलाव का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधु इमाम चौक में पहुंचकर फातिया दरूर पढी मुस्लिम बस्तियों में ताजीया चौंक को रंग बिरंगी पन्नियों और हरी झण्डियों से सजाया गया है जहां ताजिया रखने के बाद फातिहा व दरूर बढ़ने के बाद लंगर लुटाया गया पर्व के मद्देनजर सभी आयोजन स्थलों में सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात की गए थे। मंगलवार को मोहर्रम की दसवीं तारीख को भटिया ग्राम में ताजिया जुलूस निकाला गया मुस्लिम कमेटी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार शाम को इमाम हसन हुसैन की याद में लोगों द्वारा चौक में निशान चढ़ाया गया रात 10:00 बजे खूंती से मेहंदी उठाई गई जो ग्राम पंचायत भटिया का गस्त करते हुए रात 1:00 बजे तक वापस अपने मुकाम पर पहुंची इसी तरह इमाम चौक में बाबा की सवारी उठी जो पूरे नगर का गश्त करते हुए ताजिया चौक पहुंचकर हाजिरी दी। मंगलवार का दिन होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत भटिया में मुस्लिम एवं हिंदू भाइयों ने बड़े धूमधाम के साथ ताजिया का त्योहार भाईचारे के साथ निभाया एवं बड़े हर्ष के साथ गले मिले। ताजिया का जुलूस बड़े धूमधाम से मनाया गया। ताजिया में रहीस ,इमाम अली , शहीद खान , कददी मो. , हुसैन खान , छोटू खान , बाबू अली , सरीफ पठान , सोहेल , नसीब एवं पूरा मुस्लिम समुदाय मौजूद रहा व सुरक्षा में पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।

सलेहा से संवाद न्यूज संवाददाता सुशील बर्मन की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here