सामाजिक कार्य छात्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, द्वारा-(न्यूज डेस्क, विकास भारद्धाज

0
191

समाजकार्य के छात्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रवास कार्यक्रम हुआ संपन्न

विकास भारद्वाज (न्यूज डेस्क),

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाजकार्य स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रवास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रीवा जिले के मऊगंज अंतर्गत शहीद केदार नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजकार्य स्नातक के परामर्शदाता अजय सिंह के नेतृत्व एवं जन अभियान परिषद् के ब्लॉक समन्वयक डॉ० रामानंद पटेल के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रकरी अंतर्गत स्थापित पौधागृह में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में समाजकार्य के छात्रों ने पर्यावरण पर विचार विमर्श किया। तत्पश्चात विद्वान डॉ० आशुतोष पाण्डेय ने पाली हाउस के निर्माण की प्रक्रिया को समझाते हुए इसकी आवश्यकता एवं संबंधित प्रक्रमों के बारे में जानकारी दिया।इस बीच प्रोफेसर विभूतिभूषण सिंह ने छात्रों को समीपस्थ बांध की ओर पैदल मार्च करवाते हुए जलसंकट एवं उसके निदान पर वृहद चर्चा किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राध्यापक अजय सिंह, डॉ० आशुतोष पाण्डेय, विभूति भूषण सिंह, वरूण यादव सहित समाजकार्य स्नातक के छात्र अमितेश सिंह,सी०एस० मिश्रा, आशीष मिश्रा, पुष्पराज विश्वकर्मा,मनोज मिश्रा, अप्साना बेगम,सुनीता पटेल,श्वेता तिवारी,मोनू द्विवेदी सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here