सिंगरौली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंगल भुगतान पर रोक लगाने की मांग की, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
79

दंगल प्रतियोगिता के भुगतान पर लगे रोक – कांग्रेस

सिगरौली- कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  नगर निगम सिंगरौली द्वारा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता का भुगतान किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता शहर में भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पंण्दीन दयाल उपाध्याय के नाम से करायी जा रही है जो बीजेपी पार्टी का कार्यक्रम था। इस तरह के राजनैतिक पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का नगर निगम द्वारा भुगतान किया जाना सर्वथा अनुचित एवं शासकीय धनराशि के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कही है। श्री द्विवेदी ने कहा कि पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध के कारण भुगतान की राशि रूक गयी थीए लेकिन वर्तमान में पुनरू दंगल प्रतियोगिता के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है नगर निगम के पार्षद परमेश्वर पटेल विजय वर्मा द्वारा दंगल प्रतियोगिता की राशि नगर निगम से भुगतान न हो इसको लेकर कांग्रेसियों ने परिषद एवं अन्य जगह भी आपत्ति दर्ज कराई है नगर निगम के अफसर सरकारी रकम का बंदरबाट करने की तैयारी में है नगर निगम द्वारा सरकारी मद से 20 लाख रुपये दंगल के कार्यक्रम का प्रस्ताव लाया गया है जिस पर कांग्रेसी पार्षद व बहुजन समाज पार्टी व अन्य निर्दलीय पार्षद विरोध किया था। इसके पूर्व भी नगरीय प्रशासन मंत्री एवं आयुक्त ननि के यहां शिकायत कर चुके हैं कलेक्टर को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के रूप में रमाशंकर शुक्ल एरामलल्लू शाहवाल, देवेंद्र पाठक,रामकृपाल शाह,पार्षद परमेश्वर पटेल विजय वर्मा रामसागर साह लालचंद कुशवाहा राम गोपाल पाल उसैद हसन सिद्दीकी रविन्द्र पटेल,विद्यापति शाह,विनोद शर्मा प्रहलाद शाह,सदाब्रिज साकेत,ललन पनिका,ब्रिजेन्द केवट,जेण्पीण्सिंह,बबलू कुमारएश्रीमती राजमती शाह,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here