सिंगरौली कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल नगरीय प्रशासन मंत्री से मिला,बाईपास सहित कई मुद्दों पर दिया ज्ञापन, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
107

कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल नगरीय प्रशासन मंत्री से की मुलाकात 

ननि क्षेत्र के तीन बाईपास सड़क व अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल स्टैण्ड बनाने की उठायी मांग 

सिंगरौली 22 सितम्बर। सिंगरौली कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल के साथ-साथ प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के अगुवाई में गत दिवस प्रतिनिधि मण्डल भोपाल पहुंच नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात करते हुए सिंगरौली की समस्याओं को गिनाते हुए ननि क्षेत्र में तीन बाईपास सड़क के साथ-साथ अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल स्टैण्ड बनाने की मांग की है। कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के परिधि में तीन बाईपास सड़के माजन मोड़ से नवजीवन विहार मार्ग, स्टेडियम से घूरीताल होते हुए जयंत पहुंच मार्ग, कचनी वन विभाग के बैरियल से गनियारी पहुंच मार्ग एवं नये अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बस स्टैंड बनाये जाने के लिए मांग पत्र सौंपा। बाईपास सड़क के लिए लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, एमपीआरडीसी नगर निगम पालिका सिंगरौली में बाईपास सड़कों के लागू होने से लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए रोड बनाने के लिए पत्र लिखा है। प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र सिंगरौली में लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए बाईपास सड़कों की जरूरत शहर के लिए है, ताकि शहर को बड़ा एवं व्यवस्थित बनाया जा सके। जिससे आवागमन के साथ-साथ दूसरे जिलों व प्रांतों में जाने वाले वाहनों को आसानी होगी और सड़क दुर्घटना के खतरों से जनता को निजात मिलेगी। श्री द्विवेदी ने कहा कि 15 वर्षों की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता के लिए एक बाईपास सड़क तक नहीं बनाया है और लगातार सड़क दुर्घटना होने से जान माल का खतरा लगातार बना रहता है। दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों व स्थानीय वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। बाईपास सड़क बनने से यातायात के सुगमता के साथ-साथ लोगों की जान भी बचाई जा सकी। उक्त मांग पत्र के दौरान रमाशंकर शुक्ल कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक रूप से सड़कों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि सड़कों के जाल बिछाने से सिंगरौली का चहुमुखी विकास होगा व्यापार के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here