सिंगरौली को एनसीएल ने दी कई सौगातें, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
169

सिंगरौली को एनसीएल ने दीं कई नई सौगातें

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने सोमवार को सिंगरौली की स्थानीय जनता के समावेशी विकास की दिशा में कई नई सौगातें दीं। कंपनी द्वारा शासकीय प्राथमिक पाठशाला, पोंडी-III में बनवाए गई बाउंडरी वॉल, मुख्य द्वार, खेल मैदान एवं सोलर पंप का लोकार्पण हुआ। नौढ़िया ग्राम-पंचायत में सार्वजनिक शौचालय तथा यात्री शेड का शुभारंभ हुआ। साथ ही, कंपनी द्वारा संचालित किए गए कौशल विकास कार्यक्रम में सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का कोर्स सफलता पूर्वक पूरा करने वाली सोलंग ग्राम-पंचायत की 20-20 युवतियों को स्वयं रोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर किट और प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए गए। एनसीएल के ब्लॉक-बी क्षेत्र ने इन सभी विकास कार्यों को अंजाम दिया और सीधी-सिंगरौली की सांसद श्रीमती रीती पाठक एवं चितरंगी विधायक श्री अमर सिंह ने इन विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन सभी कार्यक्रमों में अलग-अलग जगहों पर एनसीएल के ब्लॉक-बी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आर॰ बी॰ प्रसाद, एनसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री आत्मेश्वर पाठक, ब्लॉक-बी क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, सीएसआर टीम, श्रमिक संघ प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में एनसीएल के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here