सिंगरौली मे कांग्रेसियों ने धूम धाम से मनाया गांधी जयंती, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
80

कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया गांधी जयंती 

भजन कीर्तन के साथ विचार गोष्ठी कर निकाली रैली

सिगरौली-जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के तत्वाधान में बुधवार को सामुदायिक भवन मे महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में भजन कीर्तन विचार गोष्ठी के उपरांत रैली का आयोजन किया गया। जहा महात्मागाधी के संदेश का वाचन एवम रघुपति राघव राजा राम के संदेश देते हुये रैंली सामुदायिक भवन से प्रारंभ हुई और मस्जिद मार्केट, तुलसी मार्ग, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड होते हुए स्टेडियम होते हुए निकाली गई। इस विचार गोष्ठी मे जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह   ने कहा कि आजादी के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने की आज पुन: जरूरत महसूस होने लगी है हम सबको गांधीजी के बताएं रास्ते पर अहिंसा गांधीवादी तरीके से जनता के हितों के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। वही पूर्व महापौर रेनू शाह ने महात्मा गांधी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिंसा सत्य के पुजारी जय जयकार होने के कारण त्याग व तपस्या है। गोष्ठी के दौरान प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि गांधी जी के प्रमुख विचार जैसे  स्वच्छता अभियान, प्रार्थना सभा एवं  लोगों को स्वावलंबी बनाने पर उन्होंने जोर दिया है  श्री द्विवेदी ने कहा कि आज हम सबको भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे अशान्ति से दूर शांति के रास्ते मे चलने की जरूरत है। कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि आज सिंगरौली जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा विकास की राह में कई बड़े काम करने जा रही है जिसमें मेडिकल कॉलेज,बाईपास सड़क जैसे कई काम कांग्रेस सरकार के कारण होने जा रहे है प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणी शाहवाल ने कहा कि महात्मा गांधी देवतुल्य हैं और जो नाथूराम गोडसे के समर्थक हैं वह असुर के समान है आज असुरों से देश को बचाने की जरूरत आन पड़ी है  जिला कांग्रेस के महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि गांधीजी के उच्च विचार जैसे छुआछूत,ऊंचनीच
,जातिवाद से ऊपर उठकर उन्होंने जो काम किया है आज हमें अनुसरण करने की आवश्यकता है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ,कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ राम शिरोमणि साहू, पूर्व महापौर रेनू शाह, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू,अशोक शाह,लखनलाल शाह, शशि कला पांडे प्रदेश सचिव महिला, बालमुकुंद सिंह परिहार संगठन प्रभारी,कृष्णा परिहार , बंसराज सिंह, नंदे सिंह जनपद सदस्य, बद्री पटेल, बबुआ राम दुबे ,श्रीमती शुशीला नामदेव,जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,रावेंद्रशर्मा इंटक युवा अध्यक्ष, सीपी शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता, कुंदन पांडे प्रदेश सदस्य, प्रमोद नापित यंग ब्रिगेड, रामनिवास तिवारी आईटी सेल अध्यक्ष,केडी सिंह,पंकज पांडेय, राघवेंद्र श्रीवास्तव,अनिल सिंह,अरुण सिंह, अशोक जयसवाल, राधिका साहू, सुभाष, रामेश्वर सोनी, रामगोपाल पाल, रामलल्लू शाह,उसैद हसन सिद्दीकी, गंगा शाह,उग्रसेन शर्मा,सुदामा साकेत, अनुज शुक्ला,संतोष कुमार दुबे, अरविंद दुबे,विनोद शर्मा, राम लल्लू कुशवाहा , सूरज द्विवेदी, राममिलन बैस, रामदयाल साहू,अर्जुन सिंह माडा, शिवनारायण कुशवाहा, भगवानदास साह पूर्व सरपंच,राम ब्रिज कुशवाहा, कृष्णा साकेत,उपेंद्र पांडेय, नरेंद्र उपाध्यक्ष,सूरज पांडे, संजय वर्मा, अरविंद साहू सहित भारी संख्या मे कांग्रेसी मौजूद रहे

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here