सिंगरौली – ब्लैक डायमंड फिलिंग स्टेशन पर गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन सिंगरौली। भारत पैट्रोलियम द्वारा अनुबंधित ब्लैक डायमंड फिलिंग स्टेशन मेन रोड मोरवा में भारत सरकार के गाइडलाइन एवं कोरोनावायरस महामारी के गाइडलाइन पालन का पालन नहीं होने से उपभोक्ताओं में असंतोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लैक डायमंड फिलिंग स्टेशन ( पेट्रोल टंकी ) मेन रोड मोरवा सिंगरौली में भारत पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन का अनदेखी की जा रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वाहनों में निशुल्क हवा , लोगों के लिए पेयजल सुविधा, शौचालय आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होना चाहिए । लेकिन ब्लैक डायमंड फिलिंग स्टेशन में स्थित हवा डालने वाली मशीन डेढ़ महीने से खराब होने से वाहनो के टायर मे हवा भराने के लिए उपभोक्ताओं को इधर उधर भटकना पड़ रहा है । लॉक डाउन की स्थिति में दुकानें बंद होने से लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जबकि निशुल्क हवा भरने वाली मशीन के बगल में ही उसी व्यक्ति द्वारा पैसे लेकर वाहनो में हवा एवं पंचर बनाने का कार्य किया जा रहा है । वही कहने को तो शौचालय बनाया गया है लेकिन सफाई व्यवस्था नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है । लॉक डाउन के नियमों का हो रहा उल्लंघन कोविड-19 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में लाँक डाउन किया गया है। उससे बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा गाइडलाइन बनाया गया है लेकिन ब्लैक डायमंड फिलिंग स्टेशन पर लाँक डाउन नियमों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है। कोविड-19 के बचाव के लिए सेनेटाजर आदि की व्यवस्था नहीं की गई है । वाहनो में आयल डालते समय सोशल डिस्टेंस सिंह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कराया जा रहा है।



