सिंगरौली में सेपियंट एकेडमी में स्कूल बस से दबकर दो बच्चो की मौत


सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेपियंट इंटरनेशनल एकेडमी खनहना में स्कूल बस बैक करते समय दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद दोनों बच्चों को एनसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली में उपचार हेतु ले गया गया ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कक्षा छठवीं के छात्र आदित्य श्रीवास्तव पिता गोपाल श्रीवास्तव 12 वर्ष एवं कक्षा चौथी की छात्रा आदिति श्रीवास्तव पिता गोपाल श्रीवास्तव 10 वर्ष की स्कूल बस बैक करते समय गग्गर दबकर मौत हो गई दोनों बच्चे सेपियंट इंटरनेशनल एकेडमी में कच्चा 4 एवं चौथी एवं छठवीं के छात्र थे रोजाना की तरह बच्चों के मामा अविनाश श्रीवास्तव स्कूल मैं बच्चों को लेने आए थे लेकिन बस की चपेट में आने से दोनों बच्चों को मौत हो गई एवं मामा को भी छोटे आई इस घटना के बाद क्षेत्र में दु ख का मातम छा गया। फिलहाल मोरवा पुलिस पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम उपरांत पोस्टमार्टम के लिए बैरन भेज कर शव परिजनों को सौंप दिया वही लापरवाह स्कूल बस चालक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है
सिंगरौली से गोबिन्द राज की रिपोर्ट




































