दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के 25 वें स्थापना दिवस पर शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में संगठन के सभी गुरु भाई-बहनों ने एकजुटता दिखाई और समाज को नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने के लिए घर घर जाकर 24 घंटे के खंड दुर्गा चालीसा पाठ एवं 5 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ एवं 1 घंटे का आरती क्रम करवाएं भगवती मानव कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह के निर्देशन में टीमें काफी सक्रिय होकर क्रम करवाते हुए दिखाई दी कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा दमोह के समस्त ब्लॉकों के सहयोग से पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम की स्थापना दिवस महा पर्व पर 1585/ दिव्य आरती चालीसा पाठ क्रम सम्पन्न किए गए ब्लॉक बार सूची दमोह ब्लॉक कुल 544/जबेरा ब्लॉक कुल 439 (426,13 )तेंदूखेड़ा ब्लॉक कुल 400 / (365, 32 ,03 )हटा ब्लॉक कुल 82/(78,02,02)पटेरा ब्लॉक कुल 65/(63,02)बटियागढ़ ब्लॉक कुल 32/ ( 27,03,02 ) पथरिया ब्लॉक कुल 23/आरती क्रम जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने जिले के समस्त गुरु भाई बहनो को बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा सिद्धाश्रम धाम की स्थापना 25 बस पहले की गई थी जिसमें आज 25 वर्ष पूर्ण हुए हैं अभी तक का यह परिवर्तन है शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा कि अभी 25 वर्ष में इतना परिवर्तन आया है जब 50 वर्ष होंगे तब कितना परिवर्तन होगा और भगवती मानव कल्याण संगठन के माध्यम से 25 वर्षों में जो कुछ भी हमने प्राप्त किया वह समाज कल्याण के लिए किया दसों लक्ष्य दीक्षा प्राप्त करोड़ों परिवार में परिवर्तन डाला है और नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए जनकल्याणकारी कार्य जारी है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...