सृष्टि महिला समिति ने बांटी मिठाई, फुलझड़ियाँ गरीबों की गुलजार की दीवाली, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

ब्रेंकिग न्यूज

0
195

सृष्टि महिला समिति ने बांटी मिठाईयां एवं फुलझड़ी

सिंगरौलीनॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ;एनसीएलद्ध के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने गुरुवार को निगाही क्षेत्र के समीप में स्थित आवासीय प्रशिक्षण केंद्रए घरौली कलां के बच्चों के साथ दिवाली मनाई। सृष्टि महिला समिति द्वारा केंद्र में निवासरत 75 बच्चों को मिठाई एवं फुलझड़ी के पैकेट्स दिए गए। इस प्रशिक्षण केंद्र में सिंगरौली जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के आदिवासी एवं अनाथ बच्चे रहते हैं।सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरजा गोमास्ता ने सभी बच्चों से वार्ता कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। श्रीमती गोमास्ता ने केंद्र के स्टाफ एवं बच्चों से बात.चीत कर उनकी दिनचर्या एवं उनके रहने तथा पढ़ाई की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा सृष्टि महिला समिति द्वारा केंद्र के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं श्रीमती माधवी मिश्राए श्रीमती कविता मोहन एवं श्रीमती अलका सिंह कार्यक्रम में मौजूद रही एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here