गुढ नगर परिषद का घेराव 20 जून को
आवास योजना, स्वरोजगार योजना का लाभ अपात्रों को नया रासन-कार्ड बनाकर दिया जाने के विरोध मे हो रहा घेराव
गुढ नगर स्थित नगर परिषद कार्यालय में इन दिनों भष्टाचार अपने चरम पर है। एक ओर जहां पात्र हितग्राही परिषद का चक्कर लगा रहा है। वही दूसरी ओर सैकड़ो अपात्र हितग्राहियो को जो कि सैयुक्त परिवार के हिस्से है। उनका अलग से परिवार बताकर एक-एक घरों ने कई लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। जो सर्वदा गलत है। स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण में बिना कमीशन लिए कोई भी प्रकरण स्वीकृति नही किये जा रहे है। नगर परिषद में लगभग सभी जनता के सम्पर्क वाली जगहों पर कोई भी कर्मचारी बिना कुछ लिए सहयोग नही करता। पात्र हितग्राहियो को दर दर भटकना पड़ रहा है। वही अपात्र मजे में है। कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नही। वर्तमान में नगर परिषद की हालत उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे बाली कहावत को चरितार्थ करती है। वहाँ किसी जानकारी के बारे में पूछने पर झगड़ा करने को तैयार हो जाते है। इन्ही सभी मुद्दों को लेकर नगर वासियों द्वारा 20 जून 2019 को नगर परिषद का घेराव, प्रदर्सन करने का निर्णय लिया है।जिसमे सभी दल समुदाय के लोगो से सम्मलित होने की अपील है।