थांंदला – आज सुबह 8:00 बजे मेघनगर रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन से 1200 से अधिक मजदूर को लेकर पहुंची जो की बताई जा रहा है यह ट्रेन गुजरात के जूनागढ़ से चलकर मेघनगर रेलवे स्टेशन सुबह 8:00 बजे मजदूरों को लेकर पहुंची उस ट्रेन में 12 सौ से अधिक मजदूर थे जो कि मार्क्स बस सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे मेघनगर में प्रशासन अलर्ट था सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही साथ उन्हें भोजन पानी वह बच्चों की बिस्कुट प्रदान किए इस ट्रेन में करीबन 7 जिले के मजदूर थे झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी,धार, भिंड, रीवा, गुना, जो जिस जिले का था उसे उस जिले में पहुंचाएं गया व उचित प्रबंध किया गया था प्रशासन द्वारा और उन्हें अपने क्षेत्र में पहुंचकर सोशल डिशन का पालन करना रहेगा और घर में ही रहना है यह समझाया गया इन सभी को करीबन 40 बसों द्वारा इनके घरों पर पहुंच जाएगा वहां पर उपस्थित सांसद महोदय जे एस डामोर उनके साथ पार्टी के कुछ लोग उपस्थित थे दूसरी तरफ प्रशासन से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाही तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने व्यवस्था का निरीक्षण किया उचित प्रबंध करवाएं साथ ही साथ मेघनगर मुख्य नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे मेघनगर रेलवे स्टेशन प्रबंधक उपस्थित थे
Home *ब्रेकिंग न्यूज* स्पेशल ट्रेन से गुजरात ,महाराष्ट्र में मजदूरों को लेकर मेघनगर रेलवे स्टेशन,पर...
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...