स्पेशल ट्रेन से गुजरात ,महाराष्ट्र में मजदूरों को लेकर मेघनगर रेलवे स्टेशन,पर लाया गया,थांंदला से ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
343

थांंदला – आज सुबह 8:00 बजे मेघनगर रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन से 1200 से अधिक मजदूर को लेकर पहुंची जो की बताई जा रहा है यह ट्रेन गुजरात के जूनागढ़ से चलकर मेघनगर रेलवे स्टेशन सुबह 8:00 बजे मजदूरों को लेकर पहुंची उस ट्रेन में 12 सौ से अधिक मजदूर थे जो कि मार्क्स बस सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे मेघनगर में प्रशासन अलर्ट था सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही साथ उन्हें भोजन पानी वह बच्चों की बिस्कुट प्रदान किए इस ट्रेन में करीबन 7 जिले के मजदूर थे झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी,धार, भिंड, रीवा, गुना, जो जिस जिले का था उसे उस जिले में पहुंचाएं गया व उचित प्रबंध किया गया था प्रशासन द्वारा और उन्हें अपने क्षेत्र में पहुंचकर सोशल डिशन का पालन करना रहेगा और घर में ही रहना है यह समझाया गया इन सभी को करीबन 40 बसों द्वारा इनके घरों पर पहुंच जाएगा वहां पर उपस्थित सांसद महोदय जे एस डामोर उनके साथ पार्टी के कुछ लोग उपस्थित थे दूसरी तरफ प्रशासन से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाही तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने व्यवस्था का निरीक्षण किया उचित प्रबंध करवाएं साथ ही साथ मेघनगर मुख्य नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे मेघनगर रेलवे स्टेशन प्रबंधक उपस्थित थे

मनीष वाघेला, ब्यूरो थांंदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here