हनुमाना – श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री विजय डावर अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना हनुमाना क्षेत्र हनुमाना कस्बा हनुमाना थाना हनुमाना की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री हेतु दबिश दी गई जो थाना क्षेत्र हनुमाना के अलग-अलग जगह कस्बा हनुमाना में एक व्यक्ति से लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास अवैध देसी प्लेन मदिरा 18 पाव बरामद की गई है एवं बाद में ग्राम बढ़िया मैं शिव मंदिर के पास में एक व्यक्ति से अवैध देसी प्लेन मदिरा 20 सीसी बरामद की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 19.10.2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना क्षेत्र हनुमाना में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक व्यक्ति गोमती में सफेद रंग के झोला में अवैध शराब की बिक्री के लिए रखा हुआ है मुखबिर की सूचना पर थाना हनुमाना की पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई तो वह व्यक्ति अपना नाम पवन गुप्ता बताया जिसकी तलाशी ली गई तो गोमती में एक सफेद रंग के झोला में देसी प्लेन शराब लिए था जिससे वैध कागजात मांगे गए तो नहीं होना बताया जो धारा 34 क आबकारी अधिनियम का घटित होना पाया गया जुर्म जमानतीय होने से आरोपी को धारा 41 (1) जाब्ता फौजदारी का नोटिस देकर छोड़ा गया एवं बाद में मुखबिर की सूचना पर ग्राम बढैया में शिव मंदिर के पास में एक व्यक्ति से एक सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब लिए है सूचना पर थाना हनुमाना की पुलिस टीम के ग्राम बढैया पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया पूछताछ की गई तो अपना नाम राजीव बताया जिसकी तलाशी ली गई तो एक सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब रखे हुए था जिससे वैध कागजात मांगे गए तो नहीं होना बताया जो धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का गठित होना पाए जाने से आरोपी को 41(1)जाफ्ता फौजदारी का नोटिस देकर छोड़ा गया
जब्ती मशरूका~०१~* – 18 पाव अवैध देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी 180ml कुल कीमती 1440 रुपए एवं बाद में ~_०२~20 पाव अवैध देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी 180ml कुल कीमती 1600 रुपए
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम.. 1• पवन गुप्ता पिता घनश्याम गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी कस्बा हनुमाना थाना हनुमाना जिला रीवा मध्य प्रदेश, एवं बाद में 2• राजीव सिंह पिता उमा प्रताप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ैया थाना हनुमाना जिला रीवा मध्य प्रदेश
कार्यवाही टीम मे : थाना प्रभारी उप निरीक्षक गौरव नेमा उपनिरीक्षक संजीवनी राजपूत आरक्षक रविंद्र यादव आरक्षक दिवाकर सिंह आरक्षक मनीष सिंह आरक्षक वरुण आरक्षक पुष्पराज तिवारी आरक्षक अजीत बरेलिया चालक आरक्षक लखन पटेल की मुख्य भूमिका रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...