हिंदी को बचाना है तो पत्रकारो को आगे आना होगा-श्री ऋषभ प्रसाद जैन,झाबुआ जिला पत्रकार संघ का हुआ सम्मेलन, झाबुआ से माणक लाल जैन की रिपोर्ट

0
198

सम्मेलन में अतिथियो ने पुस्तक का किया विमोचन

उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया गया सम्मानित

झाबुआ/ बामनिया -जिला पत्रकार संघ झाबुआ द्वारा आयोजित पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन बामनिया में किया गया।जिले के वरिष्ठतम पत्रकार रहे स्वर्गीय यशवन्त जी घोड़ावत की छठी पुण्य तिथि के अवसर पर जिला पत्रकार की बामनिया इकाई द्वारा यह आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि ऋषभ प्रसाद जैन प्रोफेसर एवं निदेशक महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविधालय वर्धा(महाराष्ट्र),प्रजातंत्र के सम्पादक पंकज मुकाती इंदौर,साहित्यकार आशीष दशोत्तर रतलाम,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु बैरागी रतलाम अतिथि के
रूप में मंचासीन थे।मुख्य अतिथि ऋषभ जैन ने पत्रकारिता में हिन्दी के स्तर पर चिन्ता व्यक्त की उन्होने हिन्दी मुहावरो की प्रासंगिकता एवं आज के समय की पत्रकारिता पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होने आज के समय मे हिंदी के प्रयोग घटने पर चिंता जताते हुवे कहा कि आज के पत्रकार जैसी हिन्दी परोस रहे है वह हिन्दी की हत्या करने जैसा है उन शब्दो के लिये भी हम अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर रहे है जिसके लिये शब्द हमारी भाषा मे है ऐसा ही चलेगा तो हिन्दी के शब्द धीरे ओझल होते जायेगे वैसे भी यूएनओ यह कह रहा है कि आने वाले पचास सालों में भारतीय भाषा खत्म हो जाएगी।श्री जैन ने स्थानीय भाषाओं के साथ हिन्दी का प्रयोग करने तथा हिंदी मुहावरे को बढ़ाने पर जोर दिया।मालवा क्षेत्र में मालवी शब्दों के प्रयोग पर जोर दिया।हिन्दी की समृद्धि के लिए पत्रकारो से आगे आने की अपील करते हुवे श्री जैन ने कहा कि हिंदी की समृद्धि भारत की समृद्धि है।पत्रकारो के दो प्रमुख कार्य बताते हुवे कहा कि पत्रकारो को समय की नब्ज समझना होगी साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन निडर होकर करना चाहिए।पत्रकार की सरकार के साथ भूमिका पर श्री जैन ने कहा कि सरकार के अच्छे कार्यो में सरकार के साथ खड़े रहे और सरकार अगर गलत कार्य कर रही है तो सरकार के खिलाफ खुलकर लिखे।कार्यक्रम को मंचासीन अन्य अतिथियो ने भी संबोधित किया।
-लेखिका निवेदिता सक्सेना की पहली पुस्तक का किया विमोचन-
दैनिक चैतन्य लोक समाचार पत्र की साप्ताहिक स्तंभकार एवं अपनी लेखनी से समाज को नया रास्ता दिखाने वाली लेखिका निवेदिता सक्सेना की पुस्तक “क्या है जिम्मेदारी हमारी”का विमोचन मंचासीन अतिथियो द्वारा किया गया।
-पत्रकारो को पुरुस्कृत कर किया सम्मानित-
स्व.यशवन्त जी घोड़ावत स्मृति पुरस्कार के अन्तर्गत मेघनगर के युवा पत्रकार श्री राजेन्द्र सोनगरा को “उदयमान पत्रकारिता पुरस्कार” प्रदान किया गया।”आजीवन प्रखर पत्रकारिता पुरस्कार” थांदला के वरिष्ठ पत्रकार श्री ओम प्रकाश भट्ट को प्रदान किया गया।इसी प्रकार “सर्वकालिक संघर्षशील पत्रकारिता पुरस्कार(मरणोपरांत)”स्व.श्री कन्हैयालाल जी पँवार को प्रदान किया गया जिसे उनके पुत्र श्री यशवन्त पँवार ने स्वीकार किया।शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे प्राप्तांक लेकर अवल्ल रहने वाली छात्रा को भी पुरुस्कृत किया गया।
-दिवंगत पत्रकार के परिवार को दी आर्थिक सहायता-
मेघनगर के दिवंगत पत्रकार स्व.कविंद्र उपाध्याय के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में जिला पत्रकार संघ की और से एक मुश्त राशि का चेक दिया गया।
जिला पत्रकार संघ बामनिया के इस आयोजन जीला अध्यक्ष सजय भटेवरा संरक्षक मनोज चतुर्वेदी बामनिया सरपंच श्री मति राम कन्या बामनिया के पत्रकार उपस्थित थे साथ जिले एवं तहसील केन्द्र के वरिष्ठ पत्रकारो के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार उपस्थित थे।

माणक लाल जैन, थादला, झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here