सिंगरौली – चटका चंद्रपुर में हुई मारपीट में एक होटल व्यवसाई के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मारपीट में शामिल एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लेकर सुधार गृह रीवा भेजा जा रहा है । वही मारपीट में घायल होटल व्यवसाई शिवेंद्र सिंह की हालत गंभीर होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । चटका चौराहा में स्थित शेर बहादुर सिंह चौहान के ढाबा में खाने खाने को लेकर विवाद हो गया थ। पुलिस ने धारा 450, 307, 34, 294, 233, 506,427 के अपराध में आरोपी महेश साकेत पिता रामधारी साकेत निवासी गोरबी शंभू प्रसाद साकेत सीता कंचन साकेत निवासी पिड़रताली संतलाल साकेत पिता शुभम साकेत को गिरफ्तार कर लिया है। तथा एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लेकर रीवा सुधार गृह भेजा जा रहा है तथा एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है। इस मामले में आरोपी पक्ष द्वारा भी पीड़ितों के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया गया है जिसकी विवेचना मोरवा पुलिस कर रही है।

