भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है और 16 मार्च को उन्हें फ्लोर टेस्ट कर विश्वास मत अर्जित करने के लिए कहा है । राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि बजट शुरू होते ही मेरे अभिभाषण के तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट कराया जाए और इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। विश्वास मत प्राप्त करने के लिए बटन दबाकर पद्धति का प्रयोग किया जाना जरूरी है।
देखिए क्या लिखा है राज्यपाल ने अपने आदेश में
इस संबंध में संविधान 174 सह गठित/175 (2) मुझमें निहित अन्य संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश –
- सत्र 16 मार्च 11:00 बजे से शुरू होगा ।
- मेरे अभिभाषण के तत्काल बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।
- विश्वास मत विभाजन के आधार पर बटन दबाकर ही होगा अन्य किसी तरीके से नहीं।
- 16 मार्च 2020 को यह कार्यवाही पूरी होना चाहिए। निलंबित, स्थगित और विलंबित नहीं होगी
- निष्पक्ष वीडियोग्राफी कराई जाएगी।