छतरपुर – 25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर एन सी सी कैडिटों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने के लिए लगातार प्रयासरत ।जिसके परिणामस्वरूप बटालियन के 1 ए एन ओ और 7 एनसीसी कैडिटों ने पहली बार स्टेट लेवल एनसीसी डे अवार्ड से पुरस्कृत होकर बटालियन के नाम नया कीर्तिमान स्थापित कर परचम लहराया है।
बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 25 एम पी एनसीसी बटालियन को पहली बार एक साथ 8 स्टेट लेवल एनसीसी डे अवार्ड से सम्मानित किया गया है,जो बटालियन के नाम एक नया कीर्तिमान है।स्टेट लेवल एनसीसी डे अवॉर्ड द्वारा बटालियन से बेस्ट एएनओ के लिए पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव के कैप्टन डी आर अहिरवार को 9000 की राशि से पुरुस्कृत किया गया है।वहीं बेस्ट कैडिट अवार्ड के लिए ग्रुप कैडिट में सीनियर डिवीजन में शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के छात्र मदन साहू और जूनियर डिवीजन में शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल लवकुशनगर के छात्र मयंक नागर व जूनियर विंग्स में एक्सीलेंस नंबर वन छतरपुर की छात्रा अनामिका सिंह को बेस्ट कैडेट के लिए 20000 की राशि से पुरुस्कृत किया गया है।बेस्ट कैडेट अवॉर्ड के लिए यूनिट कैडिट में महाराजा महाविद्यालय के छात्र बालस्वरूप पटेल,महाराजा महाविद्यालय की छात्रा प्राची तिवारी,एक्सीलेंस नंबर वन के छात्र लोकनाथ पटेल व लवली प्रजापति को बेस्ट कैडेट के लिए 3000 की राशि से पुरुस्कृत किया गया।
सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला अवसर है ,जब कैडिटों को 20000 तक की राशि से पुरुस्कृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।यह हमारे बटालियन के लिए गर्व की बात है।बेस्ट कैडेट के लिए सम्मानित कैडेट अनामिका सिंह द्वारा जबलपुर में आयोजित स्टेट लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता गया।जो कैडिटों के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।इसी तरह बटालियन लगातार कैडिटों को बेहतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने में प्रयासरत है ताकि कैडिट आसमान की ऊँचाइयों को छू सकें।उन्होंने ए एन ओ सहित सभी कैडिटों को लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की उम्मीद जताते हुए सम्मानित होने पर शुभकामनायें दी और अन्य सभी कैडिटों से भी इसी तरह आगे आने को कहा।