देवतालाब मे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण समर कैंप का हुआ समापन, मऊगंज विधायक रहे मुख्य अतिथि, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज पर प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
201

देवतालाब मे ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण समर कैंप का हुआ समापन 

—––—————————————————————–
(देवतालाब-नि0प्र0)- विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभाओ को तराषने एवं भविष्य के लिये उन्हे अच्छे अवसर प्रदान करनें वावत ग्रीष्म कालीन सरम कैम्प लगा कर विधिवत प्रशिक्षित किया जाता है एवं उन्हे प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है । इसी कड़ी मे देवतालाब में विगत 24 अप्रैल से फुटबाल प्रशिक्षण समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया है जिसमे लगभग एक सैकड़ा से अधिक प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त किये । उक्त आषय की जानकारी देते हुये देवतालाब फुटबाल समर कैम्प के प्रशिक्षक राजेश सोंधिया ने बताया कि म0प्र0शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रीवा समन्वयक श्री राजेश शाक्य जी के कुशल र्निदेषन में विगत वर्षों से देवतालाब मे फुटबाल प्रशिक्षण का समर कैम्प आयोजित हो रहा है जिसमें देवतालाब क्षेत्र के बड़ी संख्या मे प्रतिभागी सम्मिलित हो कर नियमित प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। राजेश सोंधिया ने बताया कि प्रषिक्षण प्रतिदिन सायं 4 बजे से 6 बजे तक होता है जो पूरी तरह निःषुल्क है जिसका समापन समारोह दिनांक 01 जून को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के मुख्यातिथ्य मे सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विधायक प्रदीप पटेल ने खेल के प्रति छोटे बच्चों की रुचि देखकर उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी गई एवं प्रशिक्षकों द्वारा किये गये प्रयास व परिश्रम की तारीफ की गई । इस दौरान मऊगंज विधायक द्वारा समर कैम्प मे सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये साथ ही मऊगंज से कराते प्रशिक्षक सुनीता चौरसिया,ढेरा से हैण्डबाल प्रशिक्षक मोहन लाल कोल,देवतालाब से फुटबाल प्रशिक्षक राजेश सोंधिया को विभाग द्वारा प्रदाय सामग्री से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुसमाकर,सचिन शर्मा,युवा कल्याण एवं खेल विभाग के मऊगंज ब्लाक समन्वयक अमर पासी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये प्रशिक्षण मे सम्मिलित प्रतिभागियों के उज्जल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में ब्रम्हलीन झाड़ीदास बाबा स्मृति खेल परिषद देवतालाब के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा,सरपंच राजेन्द्र गुप्ता,समाज सेवी संजय सोनी,युवा एकता परिषद मीडिया प्रमुख शिवा त्रिपाठी,जितेन्द्र सिंह,हिमांशू सिंह,डा0 शिव कुमार शुक्ला,विनोद पाण्डेय,अवनीश मिश्रा,अखिलेश सिंह,पंकज तोमर,राजेश शुक्ला,राकेश शुक्ला,संजीव विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि व पत्रकार विकास भारद्वाज(पाठक) ने किया अंत मे आभार प्रर्दशन देवतालाब फुटबाल कोच राजेश सोंधिया ने करते हुये आये हुये समस्त महानुभावो एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here