गरीबो का खाद्यान हड़प रहा सेल्समैन,मामला अजयगढ़ ब्लाक का
पन्ना जिले में गरीबों का खाद्यान खुद खा रहे सेल्समेन गरीबो के खाद्यान की कालाबाजारी रुकने
का नाम नहीं ले रही।
सासन द्वारा गरीब तबके के लोगों
को सस्ते दर पर खाद्यान उपलब्ध
कराकर परिवार के भरण पोषण में सहयोग करने के उदेश्य से यह योजना चलाई जा रही है
जिसमें कुछ भृष्ट सेल्समेनों द्वारा
गरीबों के निवाला छीनकर खुद अपनी जेबें भरने का काम किया जा रहा है
जिसका जीता जागता उदाहरण अजयगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत जेतूपुर की उचित मूल्य की दुकान में देखने को मिल रहा है। जिसमें सेल्समेन कमलेश अहिरवार द्वारा सासन द्वारा गरीबो के लिये भेजने वाले खाद्यान की कालाबाजारी कर अपनी जेबें भर रहा है । गांव के पात्र हितग्राहियो को गुमराह कर उनका रासन खुद हड़प रहा था जिसपर गांव के पढ़े लिखे युवाओ की नजर पड़ी तो इसका खुलासा हो सका
गांव के पढ़े लिखे युवाओ ने सेल्समेन की इस करतूत के खिलाफ जांच करवाने का तहसीलदार अजयगढ़ को आवेदन दिया है जिसकी जाँच कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय ।
संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि
जयराम पाठक अजयगढ़




































