अजयगढ़ मे सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक

त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न:- आने वाले त्योहारों के देखते हुए आज थाना परिसर अजयगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत अधिकारियो ने त्योहारों में सांप्रदायिक सोहार्दया से त्योहारों को मनाने की सलाह दी।बैठक में आये हुए अथितियों ने त्योहारों के सन्दर्भ में अपने अपने सुझाव दिए।उक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सुरेश गुप्ता, मुख्य नगरपरिसद अधिकारी के के तिवारी ,थाना प्रभारी डी के सिंह,उप निरीक्षक सुयश पांडे,PWD से सीताशरण तिवारी,नगरपरिसद से संजय जैन, वरिस्ट नेता राम औतार तिवारी, संजय सुल्लेरे,हाकिम सिंह बुंदेला,धर्मेंद्र राजा,सदर नसीर खान,महबूब खान, श्रीराम पाठक,बबलू कुशवाहा, संजय गुप्ता,जयराम पाठक,रिंकू खान,वीरेंद्र जैन,बाबू सिंह,करामत खान,वरिस्ठ पत्रकार हरिकिशोर बाजपेई,रिजवान खान, मो.आजाद,मुस्तकीन खान,शोलडू गुप्ता,आशीष यादव,प्रबल चतुर्वेदी, आकाश जाटव,कमलेश पटेल,बजरंग दल के अजय नामदेव ,सिक्कू चच्चा व अन्य गड़मान्य नागरिक समलित रहे।कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी डी के सिंह के द्वारा नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में आये आगंतुकों से चर्चा की गई।और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस कार्यक्रम को पहुचाने के लिये कहा गया।
अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट




































