दिन दहाड़े स्कूटी से 5 लाख गायब…
पर्यटन नगरी खजुराहो के पुरानी बस्ती निवासी ओम नारायण तिवारी अपने साले प्रमोद कुमार दुबे (टिकुरी),के साथ केनरा बैंक खजुराहो से ₹500000 निकाल कर स्कूटी mp-16 , S-8183 की डिग्गी में रखे और वह उसके पश्चात ,ललगवा से आकर जब अस्पताल पहुंचे तब अस्पताल के बाहर आने के बाद, उन्हें मालूम चला कि उनकी स्कूटी से ₹500000 गायब हो गए ।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रुपए गायब करने वाला व्यक्ति अस्पताल के सामने स्कूटी के पास स्पष्ट दिखाई दे रहा है , तथा वही व्यक्ति केनरा बैंक खजुराहो से फॉलो करता हुआ ललगॅवा तक भी गया, और जब ओम नारायण तिवारी ने अपनी स्कूटी अस्पताल में बाहर खड़ी की और अंदर तक गए, तभी उक्त अज्ञात व्यक्ति लगातार पीछा करता हुआ अस्पताल में इसी दौरान मौका का फायदा उठाते हुए, डिग्गी से पैसे निकाले और रफूचक्कर हो गया । हालांकि यह व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की कैद से नहीं बच सका, केनरा बैंक ,गोल मार्केट तथा पावर हाउस चौराहा, थाने एवं अस्पताल के सामने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे में इसकी तस्वीर स्पष्ट है , लेकिन अभी पहचान नहीं हो सकी । उक्त मामले के पश्चात स्थानीय जनों में असुरक्षा के भाव तथा दिनदहाड़े हो रही इन घटनाओं से ,आक्रोष एवं भय का माहौल है ।
राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो