युवती सहित तीन हत्या के आरोपी ने बिजनौर पुलिस की उड़ाई नींद, पुलिस ने लिया ड्रोन का सहारा, बिजनौर से संवाद न्यूज के लिए एम.शकीर की रिपोर्ट

0
159

जॉनी को पकडने के लिए ईख के  खेत में छानबीन कर रही पुलिस

एक युवती सहित तीन की हत्या करके फरार हुए आरोपी ने उडाई पुलिस की नींद

 पुलिस ने ड्रोन का लिया सहारा, 21 थानों की पुलिस और आर आर एफ के जवानों को भी लगाया

बिजनौर। सिर्फ पांच दिनों में एक युवती सहित तीन की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने जनपद बिजनौर पुलिस की नींद उड़ा कर रखदी है। फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को ने जिलेभर के 21 थानों की पुलिस ईख के खेत में घेराबंदी कर रही है, लेकिन अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अपरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने ड्रोन और आर आर एफ का सहारा भी लिया है। पुलिस के आला अधिकारी हत्यारे को पकड़ने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि 50 बीघा ईख के खेत में जॉनी के छिपे होने की संभावना को लेकर खेत को चारों तरफ से भारी फोर्स ने घेर रखा है। ड्रोन कैमरे के जरिए से आरोपी की तलाश जारी है। डागस्क्वायर्ड को भी लगाया गया है। गौरतलब है कि 26 सितंबर को बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौमी में रहने वाला अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने अपने पड़ोसी बीजेपी नेता के बेटे सहित दो युवकों को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। फरार हत्यारोपी ने 30 सितंबर की शाम को स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद में घर में घुस कर गोलियां बरसाकर नितिका को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। बताया जाता रहा है कि युवती को गोली मारने के बाद आरोपी ईख के खेत में जा घुसा। घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे जंगल की घेराबंदी कर रखी है। बुधबार को एसपी संजीव त्यागी ने कई थानों का पुलिस बल व आरआरएफ के 135 जवानों के साथ स्योहारा थाने पहुंचकर हत्यारोपी को पकडने के लिए जबरदस्त कांबिंग की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद, सरकडी, बुढ़नपुर व सफियाबाद आदि के जंगलों में आरोपी को ढूढती रही है। क्षेत्र मेंं हत्या करके भागे अश्वनी उर्फ जॉनी को पुलिस लगातार गन्ने के खेत मेंं ढूढ रही है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने पर भी पुलिस उसको ढूढने मेंं नाकाम नजर आ रही है। मंगलवार को पुलिस दोपहर से लेकर शाम तक कांबिंग करती रही। एसपी संजीव त्यागी ने आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की 15 टीमों का गठन किया, जिसमेंं डाग स्क्वाड को भी शामिल किया गया है।

बिजनौर से संवाद न्यूज के लिए एम. शकीर की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here