युवोदय सामाजिक संस्था ने रीवा मे नशा मुक्ति पर आयोजित किया कार्यक्रम, रीवा से संवाद न्यूज एम.डी.कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
211

युवोदय सामाजिक संस्था द्वारा नशामुक्ति पर कार्यक्रम सम्पन्न

साँई नशा मुक्ति अभियान उप समिति एवं युवोदय सामाजिक संस्था रीवा द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रम्हकुमारी से प्रकाश जी अध्यक्ष यू.बी. सिंह विशिष्ट अतिथि रामाश्रय द्विवेदी ने कार्यक्रम का उद्धोधन करते हुए कहा की हमें समाज को नशे से मुक्त बनाने हुए संकल्पित होना होगा और सबको इसके प्रति जागरूक करना होगा उन्होने कहा कि साँई नशा मुक्ति अभियान उप समिति एवं युवोदय सामाजिक संस्था रीवा द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है जिसमें नशामुक्ति समाज बनाने हेतु सन्देश दिया जाता है। इस कार्यक्रम के सूत्राधार इंजी. आर.के.सिंह जी ने सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया एवं कहा कि हमें समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हम सभी को कदम बढ़ाना और समाज को नशामुक्त बनाना है। कार्यक्रम में युवोदय सामाजिक संस्था एवं ए.आई.सी.टी. रीवा के संचालक लोकेश ओझा ने अपने उद्धोधन में कहा कि आज से हम जो व्यक्ति नशा करता है उसे हमेशा समझायेगें की नशा एक बीमारी है इसका इलाज असंभव है, हम समाज को नशा मुक्ति बनाए हेतु सभी को प्रेरित करेंगे । कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों का अभार अखिलेश पाण्डेय ने व्यक्त किया एवं कहा कि अतिथियो के विचारों को जन-जन तक ले जाना है एवं समाज को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अंकित पाण्डेेय, मनीष तिवारी एवं ए.आई.सी.टी. रीवा के छात्र/छात्राएँ आदि उपस्थित रहें।
रीवा से संवाद न्यूज एम.डी.कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here