ग्रामीणों का ऐलान यदि नही पहुंचे,अधिकारी तो आज से होगा नदी मे जल सत्याग्रह अनशन।


रीवा जिले की जनपद पंचायत रायपुर कर्चु अंतर्गत ग्राम पंचायत तमरादेश मे कल से चल रहे सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला जनपद उपाध्यक्ष तारा राजेश पटेल के नेतृत्व सैकड़ों ग्रामीणों ने कल से लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन पर बैठे है,अनशनकारी पूरी रात खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे रहे,लेकिन कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नही पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि यदि आज अनुविभागीय अधिकारी गुढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चु., सहायक अभियंता बिजली विभाग,कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रीवा मौके पर नही पहुंचते है तो ग्रामीण जन आज से धरना स्थल के बगल मे बह रही नही मे बैठकर अनशन करने के लिए मजबूर होंगे।
संवाद न्यूज एम. डी.कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट




































