धरना स्थल पर पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी
सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल उर्फ चोटीवाला के आगे नतमस्तक हुए प्रशासनिक अधिकारी
15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए दिए आश्वासन
सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल उर्फ चोटीवाला अपने सामाजिक कार्यों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले की मेहनत एक बार फिर रंग लाई । मामला
जनपद पंचायत रायपुर कर्चु अंतर्गत तमरादेश का है जहां पर भ्रष्टाचार के खिलाफ 2 दिन से धरने पर बैठे चोटीवाला के साथ ग्रामीण भी थे । दो दिन से चल रहे धरना मे आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चु. धरना स्थल तमरादेश में पहुंच कर ग्रामीण जनो की समस्याएं सुनी,और 15 दिवस के अंदर ग्राम पंचायत तमरादेश समस्त भ्रष्टाचारों की जांच कराने का आश्वासन दिया। लेकिन बिजली विभाग के एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी नही पहुंचे धरना स्थल मे, जिससे गुस्साए लोंगो ने जमकर की नारे वाजी और लगातार धरना जारी रहने की बात कही, वहीं चोटीवाला का कहना है कि जब तक बिजली विभाग एवं PHE विभाग अधिकारी नही पहुंचेंगें तब तक धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा ।