आठ दशक बाद मुरली गांव का होगा विकास, प्रशासन ने ली सुध,ग्रामीणों ने जताया कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री का आभार, संवाद न्यूज के खबर का असर,संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
156

आठ दशक बाद मुरली गांव मे बहेगी विकास की गंगा

ग्राम वासियो ने कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री का माना आभार

कटरा – विकास से कोशोंं दुर रहे ग्राम मुरली मे भी अब बहेगी विकाश की गंगा आठ दशक बाद ग्राम वाशियो के पहल पर गांव मे पहुची है बिजली। सडक पहुचाने की प्रक्रिया चालू है,अन्य मूलभूत सुविधाए सौचालय,गैसकनेक्सन,राशनकार्ड,वृद्धापेंशन,गरीबी रेखा मे नाम,पीएम आवास,मतदाता सूची मे सभी वासिन्दो का नाम,चाइल्ड आइडी,एंव पीसीसी सडक के निर्माण का कार्य जिससे अभी तक मुरली ग्राम वासी वंचित थे,ये सभी सुविधाये अब मुरली ग्राम वासियो को भी मिल सकेगी,प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघेरिया एंव कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता श्री रंमाशंकर सिहं पटेल जी के पहल पर रीवा कलेक्टर महोदय ने मातहत अधिकारियो को निर्देशित किया था कि मुरली ग्राम वासियो को शासन द्वारा प्रदत्त मुलभुत सुविधाए अविलम्ब मुहैया कराई जाए कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार ब्लाक त्योथर के समंन्वयक अधिकारी श्री रमेश चन्द्र गुप्ता ग्राम पचांयत मझिगवां के सचिव ,सरंपच एवं रोजगार सहायक, 6 अक्टूबर को मुरली गांव पहुचकर कार्य शुरु कर दिया है ज्ञात हो कि ग्राम मुरली त्योथर तहसील के ग्राम पचांयत मझिगवा के वार्ड क्र0 16 पहाड पर दर्ज है यह गांव सन 1938 से म0प्र0 शासन की राजस्व की जमीन रकबा न0 631 मे आबाद है,इस गांव मे छोटे बडे सभी मिलाकर लगभग 500 लोग निवास कर रहे है इनके जीवन यापन का साधन केवल कृषि है जो सरकारी राजस्व की जमीन मे कृषि कार्य कर के अपने बच्चो का भरण पोषण करते है, ग्राम वासियो का दुर्भाग्य कहे या प्रशासन की उदासीनता की बसाहट के 80 वर्ष बाद भी अभी तक ना ही इन्हे जमीन का मालिकाना हक मिला और ना ही मुलभुत सुविधाए जबकि आजादी के बाद देश के भूमिहीन लोगो को सरकारे ने कई बार पांच एकड जमीन दे चुकी है,ग्राम वासियो के अनुसार इनके विकास मे मुख्य बाधक वन विभाग है जो हर विकास कार्य मे अडंगा डालता रहता है,वन विभाग का कहना है कि यह गांव वन भूमि मे बसा हुआ है जबकि रकबा न0 631 राजस्व मे दर्ज है, वन विभाग का नक्षा भी बताता है कि रकबा न0 631 अतिक्रमण के चपेट है विगत दिनो वन महकमे के रेंजर,राजस्व विभाग के आर आई, और पटवारी ग्रांम मुरली मे समस्या के समाधान के लिए एक सयुंक्त बैठक किया था, लेकिन समाधान नही निकल पाया,उक्त समस्या का समाधन तभी होगा,जब कलेक्टर रीवा एंव वन मण्डलाधिकारी साथ बैठेंगे,ग्रामवासी श्री रामखेलावन यादव,श्री गयादीन यादव,श्री गाधी यादव आदि लोगो ने माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से मांग किया है कि हम सभी भूमिहीन मुरली निवासी जो 80 वर्ष से निवास रत है हम सबको कम से कम 5-5 एकड जमीन जिस पर हमारे बाप,दादा निस्तार करते आ रहे है उसका मालिकाना हक हम लोगो को दिया जाए साथ ही ग्राम वासियो को मुलभुत सुविधाये दिलाए जाने की जो प्रक्रिया शासन स्तर चालू की गई है उसके लिए प्रभारी मंत्री,कांग्रेसी नेता श्री रमाशकंर सिहं पटेल एवं कलेक्टर महोदय का मुरली ग्रांम वासियो ने आभार व्यक्त किया है,

संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here