बी.पी.लो होने की बजह से आया चक्कर।
चोटीवाला ने दवा लेने से किया इंकार
मामला रायपुर कर्चु अंतर्गत ग्राम तमरादेश मे तीन दिन से लगातार धरने मे बैठेने से अचानक विश्वनाथ पटेल चोटीवाला की तवियत लगभग 7 बजे शाम अचानक खराब हो गयी है,श्री चोटीवाला पहले से ही वी पी लो के मरीज थे और तीन दिन लगातार धरने पर बैठने से अचानक चक्कर आ गया और वो गिर पड़े,चोटीवाला के घुटने जाम हो गये और हाथ पैर मे काफी दर्द होने लगा है। तीन दिन से धरने को प्रशासनिक अधिकारी अनदेखी कर रहे थे आज PHE विभाग एवं बिजली विभाग के अधिकरी धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणजनों को संतोष जनक जबाब नही देने से नही बनी बात नही माने अनशन कारी जारी रहेगा अनशन,जब तक नही आयेंगी अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ नही समाप्त होगा धरना,आपको बतादें कि तमरादेश में तीन दिन चल रहा है धरना,ग्राम पंचायत तमरादेश मे हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर एवं बिजली विभाग तथा PHE विभाग के विरुद्ध चल रहा है धरना,मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चु, PHE विभाग के इंजिनियर रमेश सिंह,बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री मनिकवार धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणोंजनो से बात की जहां PHE विभाग ने बताया DMF योजना के तहत तमरा पहाड़ प्लाट हरिजन बस्ती की वाटर सप्लाई पंद्रह दिवस के अंदर पांच हजार लीटर की टंकी एव पाइप लाइन विछाकर योजना चालूकर दी जायेगी,लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ने ग्रामीणों की कुछ बाते मान ली लेकिन दो ट्रांसफार्मर के लिए एवं अधूरी पड़ी एग्रीकल्चर की लाइन को पूरा न करने की बात पर अनशनकारी अड़े हुए, बिजली विभाग का कहना है वह काम पूरा नही होगा, इस पर बात नही बन पाई और अनशन कारियों ने कहा कि लगातार अनशन जारी रहेगा,और अनशन कारी श्री चोटीवाला को आज शाम अचानक चक्कर आने से तवियत खराब हो गयी स्थानीय लोगों ने जब प्राथमिक उपचार के लिए चोटीवाला से कहा गया तो उपचार लेने से इंकार कर दिया गया है।
संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट