रामसखा के पुरवा खोरा में गन्ने के खेत में गांजा की खेती करता पकड़ा गया आरोपी लगभग सात किलो हरा गांजा हुआ जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वी के ऐस परिहार द्वारा मादक पदार्थ के तस्करो पर कार्यवाही हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर श्रीमान sdop महोदय अजयगढ़ श्री इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में दिनांक 19/10/19 को ज़रिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खोरा के रामसखा के पुरवा खोरा में आरोपी लक्की उर्फ सुरेन्द्रपाल लोध पिता शिवपाल उम्र 39 साल निवासी रामसखा का पुरवा खोरा अपने गणना के खेत मे गन्ने की आड़ में अवैध गांजा के पेड़ लगाए है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना की तस्दीक थाना प्रभारी धरमपुर द्वारा मय टीम के की गई जिसमें आरोपी लक्की उर्फ सुरेन्द्रपाल पिता शिवपाल उम्र 39 साल निवासी रामसखा का पुरवा खोरा धरमपुर अपने घर से एक फलाँग दूर स्वयं के खेत मे गन्ना के पेड़ की आड़ में अवैध गांजा की खेती कर रहा था जो मौके पर गांजा के हरे गीले पेड़ 15 नग वज़नी 7 किलोग्राम कीमती 28000 रुपया आरोपी लक्की उर्फ सुरेन्द्रपाल से जप्त किया थाना धरमपुर में अपराध क्रमांक 162/19 धारा 8/20 NDPS एक्ट का अपराध कायम किया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे विशेष न्यायालय पन्ना जे आर पर पेश किया जाता है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एम डी शाहिद Asi बी.एल पांडेय Asi जे आर तिवारी आर. 258 प्रदीप आर. 567 अरुण आर. 638 यगवती आर. 337 गजेंद्र आर. प्रमोद पाल आर. प्रमोद पटेल आर.623 अनिल पटेल आर. का सराहनीय कार्य रहा पूरी टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की गई है ।