देवभूमि एकेडमी देवतालाब मे दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न
कला जीवन को उन्नति प्रदान करती है-एस.के.कुसमाकर
देवतालाब- देेेवभूमि एकेडमी हाई स्कूल देवतालाब में दीपावली अवकाश के पूर्व कक्षा गत स्तर पर दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रतिभागी कक्षाओं को प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से पुरुष्कृत किया गया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र कुसमाकर ने प्रतिभागियों को पुरुष्कृत करते हुऐ अपने उद्बोधन मे कहा कि जीवन जीना ही कला है और जीवन मे कला को आत्मसात कर लेना एक महान कला है, हर बच्चों में कोई न कोई कला और प्रतिभा छुपी होती है और जब उसे अवसर मिल जाता है तो वह अपनी उत्कृष्टता साबित कर देता है । श्री कुसमाकर ने कहा कि समाज में हम सभी का दाइत्व भी यही है कि हम सब अपने बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का पूरा अवसर उन्हें दे और उनकी कला पर उन्हें प्रोत्साहित करें। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुसमाकर ने देवभूमि एकेडमी हाई स्कूल के संचालक एवं पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त सचिव उपेन्द्र मिश्रा द्वारा संस्था मे आयोजित किऐ गए उक्त कार्यक्रम को बच्चों के हित में प्रसंसनीय बताते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर ने आयोजन में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों के प्रयास को प्रसंशनीय बताते हुए सभीको बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के युवा समाज सेवी एवं पत्रकार विकास परिषद के मीडिया प्रभारी भगवान दास देवा भारती ने अपनें वक्तव्य में देवभूमि एकेडमी हाई स्कूल देवतालाब क्षेत्र का उत्कृष्ट विद्यालय बताते हुए संस्था संचालक उपेन्द्र मिश्रा के कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम का सरस संचालन करते हुए युवा कवि एवं पत्रकार व नेहरु युवा केन्द्र के मऊगंज ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक विकास भारद्वाज ने विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा किऐ गए प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के संचालक उपेन्द्र मिश्रा ने अतिथियों सहित विद्यालय के सभी स्टाफ एवं छात्र, छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए संस्था मे आयोजित दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर विद्यालय के सुधीर मिन्जा,सुनील चतुर्वेदी, शिवनारायण पाण्डेय, जीतेन्द्र पाण्डेय, मीना मैडम, प्रांची मैडम, जेम्मा टोपो मैडम, गुलनार मैडम, ज्योति मैडम, रंजना मैडम, संध्या मैडम, उपमा मैडम के साथ काजल, अदिती, नीशा,मान्या,रिया,स्वेच्छा, जागृति, श्रृद्धि,श्रृषभ,साहिल,अंकुश, प्रशांत, मान्या सिंह, कामिना,सोनम,विवेक, आंचल, स्नेहा आदि छात्र-छात्राओं का सहयोग प्रसंशनीय रहा ।