सिंगरौली मे कांग्रेस सदस्यता अभियान को मिल रही व्यापक सफलता, आप और बसपा छोड़ कई दिग्गजों ने थामा हाथ, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

बड़ी खबर

0
176

पूर्व सरपंच भोला प्रसाद साकेत BSP व कृष्णा साकेत ने AAP आम आदमी पार्टी को छोड़ कर ली प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के हाथों ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

सिंगरौली जिले में कांग्रेस का सदस्यता अभियान जोर पकड़ने लगा है प्रदेश कांग्रेश के निर्देशन पर देवसर विधानसभा के ग्राम जरौधी में वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय हरी प्रसाद जायसवाल जी के घर से शुरू किया गया कांग्रेस का सदस्यता अभियान ,देवसर विधानसभा के ग्राम जरौली में सदस्यता अभियान की गई कांग्रेस के वरिष्ठ स्वर्गीय हरी प्रसाद जयसवाल जी के घर पर इस महाअभियान को शुरू किया गया महा अभियान के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कई आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी से आए पदाधिकारियों को अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव द्वारा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई उक्त अवसर पर श्री द्विवेदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है कमलनाथ सरकार बनते ही 200000 तक के किसानों के कर्ज माफ ,किसानों को 10 हॉर्स पावर तक के विद्युत कनेक्शन के बिल आधे ,गोशाला की सुरक्षा हेतु 1000 गोशाला का निर्माण, युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार मुख्यमंत्री, कन्या विवाह योजना अंतर्गत 21000 से बढ़ाकर 51000 रुपये एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन 300 से बढ़ाकर ₹600 करने जैसे बड़े काम किए हैं

आज कमलनाथ सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को उनके घर में ही लाभ देने का काम करने जा रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी की जब सरकार थी तो लोगों को खंड स्तरीय जिला स्तर पर आकर अंत्योदय मेला में पहुंचकर अपना पैसा एवं समय दोनों बर्बाद करना पड़ता था अब कांग्रेस ने कथनी और करनी में आपके सामने फर्क महसूस होता होगा ,उक्त अवसर पर पूर्व सरपंच खुटार रामअनुग्रह विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फरेब के नाम पर जनता से वोट लेकर धोखा दिया है किसी भी विकास के कामों में भारतीय जनता पार्टी की रुचि नहीं रही है सिर्फ संप्रदाय व धर्म के नाम पर लड़ाने का काम भाजपा करती है और अब मध्यप्रदेश में झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने से यह स्पष्ट हो गया है कि मध्य प्रदेश की सरकार की रीत नीत के साथ पूरा मध्य प्रदेश खड़ा है उक्त अवसर पर भोला प्रसाद जायसवाल पूर्व सरपंच, हीरालाल साकेत पूर्वसरपंच, रामेश्वर जयसवाल, सुनील सोनी, आशुतोष साह, प्यारेलाल , प्रमोद कुमार नापित(अध्यक्ष-यूथ ब्रिगेड) सेवादल द्वारा मंच संचालन किया गया, आयोजन संजय जयसवाल द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here