धामपुर (बिजनौर)युवा पत्रकार डा. मुमताज अंसारी के माकान मे लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,पत्रकार विकास परिषद ने सरकार से सहयोग की मांग की, बिजनौर से संवाद न्यूज ब्यूरो एम.शकीर की रिपोर्ट

ब्रेंकिग न्यूज

0
110

युवा पत्रकार डा. मुमताज अंसारी के मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक


बिजनौर की कोतवाली धामपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी डॉ मुमताज़ अंसारी के मकान की ऊपरी मंजिल की खुली छत पर शुक्रवार की दोपहर में अचानक भयंकर आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पा रहा है। थाना पुलिस को सूचना दे गई है। युवा पत्रकार डॉ मुमताज अंसारी के नवनिर्मित मकान की दूसरी मंजिल की छत पर दोपहर में अचानक आग लग गयी। पड़ोस के छोटे बच्चों ने आकर डॉ मुमताज के घर पर बताया कि उनकी छत पर बहुत तेज आग लगी हुई है। घबराए डॉ मुमताज़ ने छत पर जाकर देखा तो आग ने भयंकर रूप धारण किया हुआ था। डॉ मुमताज़ व अन्य लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग में छत पर रखी अनाज की कोठी में भरा अनाज, कूलर, डायनिंग टेबल कुर्सी सहित अन्य काफी सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि आग से दूसरी मंजिल के लेंटर में भी दरार आ गयी। इतना ही नहीं लेंटर में बिजली की वायरिंग और लाइट तक जल गई। गनीमत रही कि आग लगने के समय पर बिजली नही आ रही थी। अगर बिजली आ रही होती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आपको बता दें कि डॉ मुमताज़ का मकान दो मंजिला है। दूसरी मंजिल की छत पर काफी सामान पड़ा हुआ था। उसी समान में अज्ञात कारणों से आग गई। पड़ोस के सभी मकानों से काफी ऊंचा मकान है।
डॉ0 मुमताज़ की पत्नी ने बताया कि आग लगने से थोड़ी पहले वह छत से आई थी तो सब कुछ ठीक था। थोड़ी ही देर में अचानक आग लग गयी। उनसे आग में हुए नुकसान के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। अग्निकांड में मकान का लेंटर चटक गया।

पत्रकार विकास परिषद ने प्रशासनिक सहायता की मांग की

पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुसमाकर (श्रीमाली) एवं पत्रकार विकास परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने युवा पत्रकार डा. मुमताज़ अंसारी के माकान मे भीषण आगजनी की घटना पर बेहद खेद व्यक्त करते हुऐ कहा है कि इस संकट की घड़ी में पत्रकार विकास परिषद युवा पत्रकार डा. मुमताज़ अंसारी के प्रतिपल साथ मे है साथ ही पत्रकार विकास परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार से तात्कालिक तौर पर पीड़ित पत्रकार साथी को आवश्यक सहायता प्रदान किऐ जाने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here