प्रकृति सेवा संस्थान का जन जागृति महाअभियान सम्पन्न, गौ माता हमारे संस्कृति का मूल आधार-श्रीमती कुसुम जैन,टीकमगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो राजेन्द्र सोनीं की रिपोर्ट

टीकमगढ़ ( म०प्र० )

0
262

भारतीय संस्कृति व अर्थव्यवस्था का आधार गौमाता – श्रीमती कुसुम जैन

टीकमगढ़। प्रकृति सेवा संस्थान के तत्वावधान मे जनजागृति महा अभियान का आयोजन 1 अगस्त 2019 से 30 अक्टूबर 2019 तक टीकमगढ़ ब्लॉक के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो के अंतगर्त अनेक शासकीय व अशासकीय विघालयों मे संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जाकर छात्र छात्राओं को गौ संरक्षण-संवर्घन सहित पर्यावरण रक्षार्थ संकल्प दिलाया जाता है वही किसानों को जैविक खेती के लाभ बतातें हुयें उन्हें जैविक कृषि आधारित खेती करे के लियें प्रेरित किया जाता है। साथ शासन द्वारा जनहित में संचालित बेटी बचाओं-बेटी पड़ाओ,स्वच्छ भारत,सर्व शिक्षा अभियान,जल ही जीवन है। जैसी अनेक प्रमुख योजनाओं की भी जानकारीया आमजन मानस को दी जाती है। जिससे वह योजनाओं का लाभ लेकर मुख्यधारा से जुड़ सकें।
जनजागृति महाअभियान का समापन आज 31 अक्टूबर को केशव बाल संस्कार के प्रांगण में गौमाता के पूजन सहित संगोष्ठी का आयोजन कर किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कुसुम जैन रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद मिश्रा ने की।
कार्यक्रम को संवोद्धित करते हुये मुख्यअतिथि श्रीमती कुसुम जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति व अर्थव्यवस्था का आधार गौमाता है। गौसेवा करने से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है, साथ ही गौसेवा करना हमारा धर्म व कर्तव्य भी है। साथ ही श्रीमती जैन ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण रक्षार्थ अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश प्रसाद मिश्रा ने प्रकृति सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे समाजहित के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को पुनः जैविक खेती पर जोर देकर किसानो को प्रोत्साहित करना होगा। जिससे गौपालन संरक्षण-सवंर्घन के साथ साथ आमजनमानस को स्वास्थ्य लाभ भी होगा।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गॉधी के चित्र व लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटैल के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। साथ ही अतिथियो द्वारा बच्चों को बताया गया कि आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस है तथा लोह पुरूष स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। हम सभी को इनके व्यक्तित्व व कृतित्व सहित राष्ट्रहित में इनके द्वारा किये गये महान योगदान को हमेशा याद रखते हुये उनका सम्मान करना चाहिए व हम सभी को इनके महान जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करते हुये अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सनत कुमार जैन,राजेन्द्र सोनी,सुरेन्द्र जैन,राकेश सोनी,सत्यम श्रीवास्तव,आषीष राय,गिरीश खरे,जगदीश कड़ा,आकाश अहिरवार,शुवेन्द्र अहिरवार,आंशिक यादव,समीर वाल्मिक,देव यादव, श्रीमती राजकुमारी बुन्देला,श्रीमती पुष्पा नामदेव,आस्था जैन,रागनी खेंगर,सोनिया पचरा,आंकाक्षा वाल्मीक,प्रियंका राय सहित अनेक समाजसेवी,पत्रकार,किसान व विघालय के शिक्षक शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here