एनसीएल झिगुरदा मे राख व कोयले की मनमानी डंपिंग से कई बस्तियों में फैला प्रदूषण-ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की
एन सी एल झिगुरदा परियोजना में कार्यरत ओ वी हटाव में लगी बघेल एंड कंपनी के द्वारा जले हुए कोयले की राख एव मिट्टी को यार्ड के आसपास डंप करने से चटका चंद्रपुर रांची बस्ती मुरली बस्ती पजरेह बस्ती चटका गांव सहित परियोजना आवासीय परिसर सहित सिगरौली क्षेत्र में सफेद धूल के कण एवं राख रहित प्रदूषण चारों तरफ फैल रहा है जिससे लोगों को सांस लेने एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की आशंका बनी हुई है इसका विरोध क्षेत्र की जनता के साथ.साथ झिगुरदा परियोजना के कर्मचारी प्रबंधन से इसके निदान के लिए लिखित शिकायत भी दिया तथा श्रमिकों ने दो घंटे तक ओ वी के गाड़ियों को खदान क्षेत्र में रोक कर सीनियर मैनेजर माइंस पवन कुमार से चर्चा भी की गई जिस पर सिनियर मैनेजर ने एक.दो दिन का समय मांगा था उसके बावजूद भी अभी तक इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं करने के चलते श्रमिको में आक्रोश बना हुआ है क्षेत्र की जनता के साथ साथ पशु पक्षी हरे भरे पेड पौधे प्रदूषण की मार झेलने पर मजबूर हैं फिर भी प्रबंधन के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है प्रबंधन द्वारा कोई इसका निदान नहीं किया गया जिससे क्षेत्र की जनता एवं श्रमिकों में काफी आक्रोश पनप रहा है क्षेत्र की जनता एवं परियोजना कर्मचारीयो ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री पी के सिन्हा का ध्यान आकृष्ट कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है अगर समय रहते इसका निदान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो फिर क्षेत्र की जनता जन आंदोलन के लिए मजबुर होगी जिसकी पूरी जवाबदारी एन सी एल प्रबंधन की होगी ।