अजयगढ़ में खंड स्तरीय गोपाल पुरुस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई,अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट

अजयगढ़ में खंड स्तरीय गोपाल पुरुस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई,अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट अजयगढ़= अजयगढ़ पशु चिकित्सालय में आज दिनांक को खंड स्तरीय गोपाल पुरुस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे अजयगढ तहसील के पशु पालक अपने अपने जानवर ( गाय व भैंस) प्रतियोगिता में लाये प्रतियोगिता में सभी गाय व भैंसों के दूध दोनों समय निकाला गया जिसमें राजा भैया की गाय को प्रथम स्थान मुबारक अली की गाय को दूसरा स्थान व राधा चरण पटेल की गाय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ वही भैसों में शिव चरण पटेल की भैंस को प्रथम राम पाल पटेल की भैंस को दूसरा स्थान ओम प्रकाश पटेल की भैंस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में डॉक्टर अजय सचान ने पशु पालकों को पशुओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और जिनको इनाम मिला उनको प्रोत्सहित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजयगढ के एसडीएम सुरेश गुप्ता व जनपद सीईओ वीपी तिवारी जी की उपस्तिथि में पुरुस्कार वितरित किये गए इस कार्यक्रम में आये पशु पालकों का कहना है प्रतियोगिता तो अच्छी रही परन्तु यहां सुविधाओ की कमी रही जिसमे ध्यान देने की जरूरत रही गाय से चलता है गुजारा आज जहाँ लोग गायों को आवारा छोड़ देते है और दूध देने बाली गाय आवारा घूम रही है वही ऐसी भी गाय है जो किसी गरीब का अपने दूध से परिवार चलाती है ऐसी ही एक गाय अजयगढ़ पशु चिकित्सालय में गोपाल प्रतियोगिता में लाई गई जिसका नाम उसके मालिक ने गोरी रखा हुआ है इस प्रतियोगिता में ओर भी गाय भैंसे प्रतियोगिता में शामिल होने आई जिनके मालिको द्वारा अपनी अपनी गायों एवं भैंसों के दूध प्रतियोगिता में निकाला गया लेकिन इस प्रतियोगिता में गोरी ने अपने मालिक को अपने दूध से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तक पहुंचा कर उसे इनाम तो जितवाया ही साथी ही विभाग के अधिकारियों के सामने गोरी की सराहना भी हुई गोरी का मालिक राजा भैया जो कि बहुत गरीब है अपने गाय गोरी को ही अपने रोजीरोटी का जरिया बताता है और वह गोरी की पूरी सेवा खुशामद व देखरेख करता है गोरी भी अपने मालिक के साथ खुश है ओर अपने मालिक का परिवार चला रही है ।

0
235
जयराम पाठक, संवाद न्यूज ब्यूरो अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here