सड़क दुर्घटना मे मोटरसाइकिल सवार घायल, शाहनगर अस्पताल मे दिखी अव्यवस्था, शाहनगर से संजय त्रिपाठी की रिर्पोट

सड़क दुर्घटना मे मोटरसाइकिल सवार घायल, शाहनगर अस्पताल मे दिखी अव्यवस्था, शाहनगर से संजय त्रिपाठी की रिर्पोट शाहनगर थाना अन्तर्गत पन्ना कटनी मुख्य मार्ग से टिकरिया मोड़ से झिरमिला जाने वाले लिंक मार्ग मे झिरमिला टेक के समीप मोटर साइकिल सवार युवक सुरेन्द्र लाल आदिवासी पिता शंकर लाल आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी सुनपुरा पोष्ट रैगवां पुलिस थाना शाहनगर का युवक रोड़ दुर्घटना मे आज सुबह दिनांक 29/11/2019 को गम्भीर रूप से घायल हो गया है राह गुजर रहे किसी जागरूक राहगीर ने रोड़ दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल को देख कर इसकी सूचना शाहनगर पुलिस के सौ नंम्बर पुलिस वाहन को सूचना दी दिस पर शाहनगर पुलिस का सौ नंम्बर वाहन धटना स्थल पहुंच कर धायल सुरेन्द्र लाल आदिवासी पिता शंकर लाल आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी सुनपुरा पोष्ट रैगवां को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर लाया गया शाहनगर पुलिस दुर्घटना मे धायल युवक की जेब तलाशी मे एक पर्स मिला जिसमें तीन सौ रूपये नगद आधार कार्ड ड्राइवर लाईसेंस प्राप्त हुआ है धायल पीड़ित युवक को अस्पताल से स्वास्थ्य आमला नदारद रहा वही उपस्थित स्टाफ नर्स मीना सिह ने धटना की जानकारी डाॅ सर्वेश कुमार लोधी बी यम ओ को दी डाॅ साहब ने जबाब दिया कि मै नाॅऊ की दुकान पर हजामत करा रहा हूँ आप डाॅ यम यल चौधरी जी को फोन लगा ले आज उन्ही की डीयूटी है इस दरम्यान धायल युवक तड़पता रहा इस धटना की जानकारी लगने पर आस पास के दुकानदारों की भीड़ जुट आई लोगों की भीड़ बड़ी मात्रा में देख कर किसी अस्पताल कर्मचारी ने फिर से डाॅ सर्वेश लोधी को फोन लगा दिया जिस पर डाॅ सर्वेश कुमार लोधी आधे मे हजामत से उठ कर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तब तक धायल तड़पता रहा गम्भीर रूप से घायल होने के चलते उसी स्थिति मे धायल को कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गम्भीर रूप से घायल पीड़ित को प्राथमिक उपचार भी नसीब नही हो सका जब किसी भीड़ के जागरूक व्यक्ति द्वारा यह कह कर आपत्ति की आप लोग धायल युवक का कम से कम चेहरा तो साफ कर दे तो 108 एम्बुलेन्स वाहन मे धायल को सिफ्ट करने के बाद धायल का चेहरा साफ किया गया तब तक धायल पौन घन्टे का समय अस्पताल मे गुजर चुका था दुर्घटना मे धायल युवक पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर 8 बजकर 45 मिनट के लगभग अस्पताल पहुंच गया था धायल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर से नौ बज कर चालिस मिनट पर गम्भीर रूप से घायल को 108 एम्बुलेन्स वाहन के माध्यम से कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है जब समाचार प्रतिनिधि ने डाॅ यम यल चौधरी से नौ पैंतालीस मिनट का समय हो जाने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर का ओपीडी नही खुलने के सम्बन्ध मे प्रशन पुछा तो आप ने जबाब मे कहाँ कि कर्मचारी आते ही होगे जब की सरकारी अस्पताल मे ओपीडी खुलने का समय सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलने का समय है एक धंन्टे का रेस्ट होने के बाद पुनः दो बजे से शाम चार बजे तक खुलने का समय रहता है तब डाॅ यम यल चौधरी ने कहा कि ये प्रशन आप को यहाँ के बी यम ओ डाॅ सर्वेश कुमार लोधी बी यम ओ से प्रशन करना चाहिए ये उनकी विवस्था है जब इस प्रशन का जबाब लेने के लिए डाॅ सर्वेश कुमार लोधी को खोजा गया तो आप आपनी आधी अधूरी हजामत करने के लिए अस्पताल से जा चुके थे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर की अव्यवस्था को लेकर लोगों मे आक्रोश है स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर का लाखों रूपये की लागत से रखा जनरेटर सो पीस बना हुआ है विगत छेः माह से अधिक समय से जनरेटर खराब पड़ा हुआ है गत माह पूर्व स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे कायाकल्प योजना के तहत दस लाख रूपये स्वीकृत राशि स्वास्थ्य केन्द्र की राशि खुर्दबुर्द कर दस लाख को ठिकाने लगा दिया गया है स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर की मूलभूत सुविधाओं मे ना खर्च कर जैसे जनरेटर सुधारने कार्य नही कराये गये है अस्पताल की लाइट बिजली गुल होने पर मोबाइल की रोशनी से मरीजों को देखा जाता है कायाकल्प योजना की स्वीकृति राशि से कराये गये कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये तो निश्चय ही बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा यदि समय रहते स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नही होती तो क्षेत्र की आम जनता का आक्रोश कभी भी भड़क सकता है प्रशासन को चाहिए कि समय रहते स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर की विवस्था को चुस्त दुरुस्त कराया जाये जिससे लोगों की जिन्दगी बचाई जा सके लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को दण्डित किया जाये

0
449

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here