निगाही क्षेत्र ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 215 ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

निगाही क्षेत्र ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 215 ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करती रहती है। इसी क्रम में शनिवार को कंपनी के निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने ग्राम पंचायत खटखरी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें 215 ग्रामीणों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयाँ दी गई। निगाही क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. पासवान एवं उनकी टीम ने शिविर में आए ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और 25 गर्भवती महिलाओं एवं 25 कुपोषित बच्चों को प्रोटीन , विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक आदि दिए गए। शिविर में आये मरीज़ों को स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में भी बताया गया। शिविर के आयोजन में ग्राम पंचायत खटखरी के सरपंच श्री सीताशरण शाह, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने सहयोग दिया।

0
74
गोबिन्द राज, ब्यूरो सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here