देशी कट्टा -कारतूस सहित 3 बदमाश गिरफ्तार,बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे थे आरोपी, पन्ना से संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट

0
442

पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे अवैध शस्त्रो के धर पकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये थे

जो उक्त निर्देश के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक बी के एस परिहार एवं एसडीओपी आर एस रावत के मार्ग दर्शन मे दिनाँक 1 दिसम्बर को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन ब्यक्ति देशी कट्टा कारतूस लिये हुये एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल से किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक मे पन्ना पहाडीखेरा आमरोड के किनारे निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास जनकपुर मे खडे है

जो प्राप्त उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर मय हमराही बल व गवाहान के मुखबिर खास द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल के साथ सडक पर किनारे तीन लोग सूचना अनुसार खडे दिखे

जिन्हे प्रथक प्रथक पुलिस पार्टी बनाकर घेराबंदी कर पकडा गया एवं पकडे गये ब्यक्तियो से नाम पता पूँछे गये तथा तलाशी गई

जिन्होने अपना अपना नाम 01.धीरेन्द्र सिंह परमार पिता जगत सिंह परमार उम्र 29 साल निवासी पटना कला थाना सिमरिया 02. बीरू उर्फ दिग्विजय सिंह ठाकुर पिता मुलायम सिंह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी पटना कला थाना सिमरिया 03. राहुल यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 25 साल निवासी गहरा थाना कोतवाली पन्ना का होना बताये जिनके पास से तलाशी लेने पर तीनो से प्रथक प्रथक एक एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के मिले जो उक्त कट्टा कारतूस अवैध रूप से रखे पाये जाना अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर उपरोक्त तीनो आरोपियो के कब्जे से मुताविक जप्ती पंचनामा के मौके पर प्रथक प्रथक कट्टा कारतूस मय अपाचे मोटर साईकिल एमपी 35 एमजी 3241 के जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा थाना कोतवाली पन्ना मे उक्त तीनो आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक क्रमशः 800/2019 , 801/19 , 802/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है ।

आरोपी धीरेन्द्र सिंह परमार पिता जगत सिंह परमार उम्र 29 साल निवासी पटना कला थाना सिमरिया का पूर्व से ही काफी आपाराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहा है जिसके विरूध्द थाना सिमरिया मे कई प्रकरण पंजीबध्द है

जो कि पुलिस थाना सिमरिया के प्र क्र 15/14 धारा 307 , 325 , 323 , 294 , 506 , 34 ताहि मे काफी समय से फरार चल रहा था

जिसमे माननीय न्यायालय एडीजे महोदय पवई द्वारा आरोपी के विरूध्द गैरम्यादी ( स्थाई ) वारंट जारी किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नगद इनाम घोषित किया गया था

तथा आरोपी राहुल यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 25 साल निवासी गहरा थाना कोतवाली पन्ना का कुख्यात आरोपी है जिसके विरूध्द थाना कोतवाली पन्ना मे पूर्व से विभिन्न धाराओ मे प्रकरण पंजीबध्द है ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी हरी सिंह ठाकुर उप निरी रवि सिंह जादौन उप निरी एमएल यादव सउनि एसडी सिंह प्र आर रामकृष्ण पाण्डेय प्र आर शिवेन्द्र सिंह प्र आर प्रेम लाल पाण्डेय आर राजीव मिश्रा , आर ब्रम्हदत्त शुक्ला आर लक्ष्मी यादव आर राजेश सिंह आर बीरेन्द्र अहिरवार आर रामपाल आर प्रदीप पाण्डेय आर दीप प्रकाश ,पुष्पेन्द्र मौर्य,चालक आर रवि खरे एवं सुनील मिश्रा सैनिक मुन्नालाल का विशेष योगदान रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई । तथा कार्यवाही से कस्बा पन्ना एवं संपूर्ण पन्ना जिला मे आमजनता मे पुलिस के प्रति विश्वास मे बृध्दि हुई है ।

दीपक शर्मा, ब्यूरो पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here