दमोह जिले के रंजरा गांव में चंडी मेले की हुई शुरुआत,दमोह से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट

दमोह जिले के रंजरा गांव में चंडी मेले की हुई शुरुआत,दमोह से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट *दमोह* - भारतीय संस्कृत में हर माह हर दिन त्योहार होते हैं जिसमें ग्रामीणों अंचलों में चंडी मेला उत्सव का खासा महत्व होता है जिसमें लोक कला संगीत परंपराओं के अद्भुत दर्शन होते हैं जिसमें ग्रामीण शामिल होकर लोग आनंद मनाते हैं इस पुरातन परंपरा के दर्शन ग्रामीण अंचलों के लगने वाले चंडी मेला होते हैं कुछ ऐसा ही आयोजन ग्राम रंजरा मे चंडी माता रानी के दरबार में शुक्रवार से चंडी मेला की शुरुआत हुई जिसमें बड़ी संख्या में आसपास से ग्रामीण पहुंचते हैं यहां पर चंडी का उत्साह ग्रामीण में काफी दिखाई देता है चंडी का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुषों बच्चों द्वारा पहुंचकर आनंद उठाते हैं चंडी के दौरान जिलेभर के व्यापारी यहां पहुंचकर दुकान लगाते हैं ग्रामीण नितेश सिंह ठाकुर हल्ले सेन पवन सिंह ठाकुर पारस विश्वकर्मा ने बताया है कि सैकड़ों वर्षो पुरानी परंपरा है कि रंजरा गांव में चंडी लगती आई है साथ ही ग्वाल दिवारी गाते हुए दिखाई दिए गए शुक्रवार को ग्वाल वालों का समूह नृत्य करते हुए रंजरा गांव से खेर माता मंदिर से होते हुए चंडी माता मंदिर पहुंचते हैं जहां पर चंडी माता की पूजन अर्चना के बाद मेला की शुरुआत हुई जिसमें कई प्रकार के गीत गायन किए गए हैं।

0
275
मोहन पटेल, संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here